ETV Bharat / city

21 दिन से चल रहे परशुराम जयंती समारोह का समापन, शिक्षा मंत्री ने ब्राह्मण प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : May 8, 2022, 11:03 PM IST

जयपुर में चल रहे भगवान परशुराम जयंती समारोह (Parshuram Jayanti celebration 2022) के समापन के दिन ब्राह्मण प्रतिभाओं को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सम्मानित किया गया. बीते 30 वर्षों में अब तक 1000 से ज्यादा ब्राह्मण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा चुका है. इस कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण सर्वहित की बात करता है और सर्वजन सुखाय की भावना से समाज को एक राह दिखाता है.

Brahmam talent honoured at the last day of Parshuram Jayanti celebration
21 दिन से चल रहे परशुराम जयंती समारोह का समापन, शिक्षा मंत्री ने ब्राह्मण प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

जयपुर. ब्राह्मणों को अपने संस्कारों को प्रबल करते हुए समाज को दिशा और मार्गदर्शन देना चाहिए. ब्राह्मण समाज ने सदैव परहित में कार्य किया है. ब्राह्मण बच्चों को संस्कारित कर भगवान परशुराम जी की तरह जितेन्द्रिय बनना चाहिए. ये कहना है शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला का. कल्ला भगवान परशुराम जयंती समारोह के समापन के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण रत्न सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां पुलिस सेवा, प्रशासनिक सेवा, पत्रकारिता, विधि, कला और समाज सेवा क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया (Brahmam talent honoured at the last day of Parshuram Jayanti celebration) गया.

पिछले 30 वर्षों से सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ब्राह्मण रत्न के अलंकरण से विभूषित कर रही है. इस अवसर पर समारोह के अध्यक्षता करते हुये सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण सर्वहित की बात करता है और सर्वजन सुखाय की भावना से समाज को एक राह दिखाता है. लेकिन अब ब्राह्मणों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए और अग्रणी भूमिका निभाने वाला ब्राह्मण आज पिछड़ रहा है. उसे भी आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए.

पढ़ें: परशुराम जयंती : भगवान परशुराम का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक...कोरोना से रक्षा की प्रार्थना

मिश्रा ने कहा कि जब ब्राह्मण आगे बढ़ेगा तो देश में सामाजिक समरसता बढ़ेगी और परशुराम जी के बताये हुए रास्ते पर युवाओं को चलना चाहिए. सर्व ब्राह्मण महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों को सामाजिक रूप से संगठित होकर समाज को एकजुट करना चाहिए और लोकतंत्र में अपनी ताकत दिखानी चाहिए. उन्होंने बताया कि पिछले 21 दिन से पूरे प्रदेश में परशुराम जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं समापन समारोह में ब्राह्मण प्रतिभाओं को ब्राह्मण रत्न के अलंकरण से विभूषित किया गया. बीते 30 वर्षों में अब तक 1000 से ज्यादा ब्राह्मण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा चुका है.

जयपुर. ब्राह्मणों को अपने संस्कारों को प्रबल करते हुए समाज को दिशा और मार्गदर्शन देना चाहिए. ब्राह्मण समाज ने सदैव परहित में कार्य किया है. ब्राह्मण बच्चों को संस्कारित कर भगवान परशुराम जी की तरह जितेन्द्रिय बनना चाहिए. ये कहना है शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला का. कल्ला भगवान परशुराम जयंती समारोह के समापन के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण रत्न सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां पुलिस सेवा, प्रशासनिक सेवा, पत्रकारिता, विधि, कला और समाज सेवा क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया (Brahmam talent honoured at the last day of Parshuram Jayanti celebration) गया.

पिछले 30 वर्षों से सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ब्राह्मण रत्न के अलंकरण से विभूषित कर रही है. इस अवसर पर समारोह के अध्यक्षता करते हुये सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण सर्वहित की बात करता है और सर्वजन सुखाय की भावना से समाज को एक राह दिखाता है. लेकिन अब ब्राह्मणों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए और अग्रणी भूमिका निभाने वाला ब्राह्मण आज पिछड़ रहा है. उसे भी आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए.

पढ़ें: परशुराम जयंती : भगवान परशुराम का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक...कोरोना से रक्षा की प्रार्थना

मिश्रा ने कहा कि जब ब्राह्मण आगे बढ़ेगा तो देश में सामाजिक समरसता बढ़ेगी और परशुराम जी के बताये हुए रास्ते पर युवाओं को चलना चाहिए. सर्व ब्राह्मण महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों को सामाजिक रूप से संगठित होकर समाज को एकजुट करना चाहिए और लोकतंत्र में अपनी ताकत दिखानी चाहिए. उन्होंने बताया कि पिछले 21 दिन से पूरे प्रदेश में परशुराम जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं समापन समारोह में ब्राह्मण प्रतिभाओं को ब्राह्मण रत्न के अलंकरण से विभूषित किया गया. बीते 30 वर्षों में अब तक 1000 से ज्यादा ब्राह्मण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.