जयपुर. दबंग-3, सेटेलाइट, सुई धागा सहित अन्य बॉलीवुड फिल्मों में आवाज दे चुके सिंगर सलमान अली जयपुर में शूट कर रहे हैं. बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में सूफी, पॉप और रॉक सिंगिग स्टाइल से पहचान बनाने वाले सलमान अली ने अपने अपकमिंग सूफी रोमांटिक सॉन्ग 'नैना मिले' का पोस्टर लॉन्च किया.
'नैना मिले' सॉन्ग में सिंगर सलमान अली भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे. वहीं, उनके साथ मॉडल खुशी कारकी भी सॉन्ग की लीड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करती हुई दिखेंगी. मीडिया से मुखातिब होते हुए सलमान अली ने बताया कि यह एक सूफी रोमांटिक सॉन्ग है, जिसकी शूटिंग जयपुर के आसपास की खूबसूरत लोकेशन्स पर ही की गई है. इस सॉन्ग के प्रोड्यूसर अजय जैन, को-प्रोड्यूसर संगीता जैन और मेडी शर्मा हैं.
यह भी पढ़ेंः राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता
वहीं, इस सॉन्ग का डायरेक्शन अंकित चौहान ने किया है. साथ ही गाने के लिरिसिस्ट शाहबाज आलम, म्यूजिक डायरेक्टर राहुल रंजन और खादिम हुसैन और म्यूजिक अरेंजर स्वार्थ चक्रवर्ती हैं. 'नैना मिले' सॉन्ग जल्द ही एलिगेंट आई प्रोडक्शन पर रिलीज किया जाएगा.