ETV Bharat / city

जयपुर: रक्तदान शिविर का आयोजन, निर्भया स्क्वॉड टीम ने किया ब्लड डोनेट

जयपुर में रविवार को वैष्णवी क्रिएशन और हॉप फॉर किड्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की 'निर्भया स्क्वॉड टीम' ने भी रक्तदान किया. जिसके बाद पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने निर्भया स्क्वॉड का सम्मानित भी किया.

फाउंडेशन रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized
फाउंडेशन रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 11:01 PM IST

जयपुर. विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर वैष्णवी क्रिएशन और हॉप फॉर किड्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिला पुलिस का पूरे देश में नाम रोशन करने वाली पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की 'निर्भया स्क्वॉड टीम' ने भी रक्तदान किया. जिसके बाद पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने निर्भया स्क्वॉड का सम्मानित भी किया. कोरोना महामारी के बीच कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में तैनात रहने वाली निर्भया स्क्वॉड टीम ने रक्तदान कर सेवा भाव के जज्बे को दर्शाया.

पढ़ेंः भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में भागीदारी निभाते हुए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने कहा कि, जिस प्रकार कोरोना काल की इस विकट स्थिति की बुरी यादों को हम कभी भुला नहीं पाएंगे, ठीक उसी तरह हम जयपुर के लोगों के मानव सेवा के जज्बे को भी भूल नहीं सकते है.

फाउंडेशन रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized
निर्भया स्क्वॉड टीम ने किया रक्तदान

जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के जिस तरह यहां के हर वर्ग के लोगों ने कोरोना के संकटकाल में पीड़ितों और जरूरतमंद लोगों की मदद की, वो अनुकरणीय और प्रशंसनीय है. आज का यह रक्तदान शिविर भी उसी सेवाभावी सोच और मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है. रक्तदान शिविर में कांग्रेस नेता और पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने भी शिरकत की. जिन्होंने निर्भया स्क्वॉड टीम का सम्मान करते हुए कहा कि, संकटकाल की घड़ी के बीच रक्तदाताओं के सेवा भाव के जज्बे को सदैव याद रखा जाएगा.

बता दें कि, पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की 'निर्भया स्क्वॉड टीम' ने कोरोना संकटकाल के दौरान महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन पहुंचाने की पहल की थी. वहीं शहर के अन्य कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अभी भी गैर सरकारी संगठन जयपुर पैडमैन के साथ मिलकर महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड निर्भया स्क्वॉड उपलब्ध करा रही है.

पढ़ेंः पोपलीन नगरी बालोतरा के वस्त्र उद्योग पर संकट, लॉकडाउन में करोड़ों का हुआ नुकसान

बाइक पर चलने वाले इस दस्ते का गठन पिछले साल महिलाओं के खिलाफ होने वाली किसी भी तरह के अपराध से निपटने के लिए किया गया था. इस दस्ते में मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित महिलाओं को शामिल किया गया है. मौजूदा समय में 80 महिला कांस्टेबल की टीम लोगों को सामाजिक दूरी और घर में रहने का संदेश दे रही है.

जयपुर. विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर वैष्णवी क्रिएशन और हॉप फॉर किड्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिला पुलिस का पूरे देश में नाम रोशन करने वाली पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की 'निर्भया स्क्वॉड टीम' ने भी रक्तदान किया. जिसके बाद पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने निर्भया स्क्वॉड का सम्मानित भी किया. कोरोना महामारी के बीच कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में तैनात रहने वाली निर्भया स्क्वॉड टीम ने रक्तदान कर सेवा भाव के जज्बे को दर्शाया.

पढ़ेंः भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में भागीदारी निभाते हुए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने कहा कि, जिस प्रकार कोरोना काल की इस विकट स्थिति की बुरी यादों को हम कभी भुला नहीं पाएंगे, ठीक उसी तरह हम जयपुर के लोगों के मानव सेवा के जज्बे को भी भूल नहीं सकते है.

फाउंडेशन रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized
निर्भया स्क्वॉड टीम ने किया रक्तदान

जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के जिस तरह यहां के हर वर्ग के लोगों ने कोरोना के संकटकाल में पीड़ितों और जरूरतमंद लोगों की मदद की, वो अनुकरणीय और प्रशंसनीय है. आज का यह रक्तदान शिविर भी उसी सेवाभावी सोच और मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है. रक्तदान शिविर में कांग्रेस नेता और पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने भी शिरकत की. जिन्होंने निर्भया स्क्वॉड टीम का सम्मान करते हुए कहा कि, संकटकाल की घड़ी के बीच रक्तदाताओं के सेवा भाव के जज्बे को सदैव याद रखा जाएगा.

बता दें कि, पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की 'निर्भया स्क्वॉड टीम' ने कोरोना संकटकाल के दौरान महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन पहुंचाने की पहल की थी. वहीं शहर के अन्य कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अभी भी गैर सरकारी संगठन जयपुर पैडमैन के साथ मिलकर महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड निर्भया स्क्वॉड उपलब्ध करा रही है.

पढ़ेंः पोपलीन नगरी बालोतरा के वस्त्र उद्योग पर संकट, लॉकडाउन में करोड़ों का हुआ नुकसान

बाइक पर चलने वाले इस दस्ते का गठन पिछले साल महिलाओं के खिलाफ होने वाली किसी भी तरह के अपराध से निपटने के लिए किया गया था. इस दस्ते में मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित महिलाओं को शामिल किया गया है. मौजूदा समय में 80 महिला कांस्टेबल की टीम लोगों को सामाजिक दूरी और घर में रहने का संदेश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.