जयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो रही है. रक्त की कमी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा जयपुर शहर की ओर से सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर झालाना स्थित शिव मंदिर मालवीय नगर में आयोजित हुआ.
रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. करीब 80 यूनिट रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जयपुर शहर अध्यक्ष जितेंद्र लोदिया के नेतृत्व में किया गया. जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा और भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया और रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
जयपुर शहर सांसद रामचंद्र बोहरा के अनुसार कोरोना काल का यह समय सेवा के लिए समर्पित होने का समय है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से हर संभव सेवा का कार्य कर रहा है. रक्त की कमी चल रही है, ऐसे में रक्तदान करना मानव सेवा का बड़ा धर्म है. ऐसे में लोगो को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए.
पढ़ें- राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर फिर सकता है पानी, जानें क्या है कारण...
भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के मुताबिक कोरोना काल के चलते रक्त की ब्लड बैंकों में भारी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्येक मोर्चे और मंडल कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे रक्त की कमी को पूरा किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके.