जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है. दिसंबर माह में 77 बच्चों की मौत से मचे हड़कंप के बाद भाजपा नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोल दिया है. पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि वो खुद अस्पताल जाकर वहां के हालातों की जांच करें और दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई करें.
वहीं राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत को लेकर सरकार और शिक्षामंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. रामकुमार वर्मा के अनुसार प्रदेश सरकार अपनी राजनीति में व्यस्त है और कांग्रेस नेता जयपुर से दिल्ली के दौरे लगा रहे हैं, जबकि प्रदेश सरकार की राजस्थान की जनता को लेकर कोई जिम्मेदारी है, जिसे प्रदेश सरकार पूरी तरह नहीं निभा रही है.
गौरतलब है कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में 1 से 24 दिसंबर से बीच करीब 77 बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि अस्पताल प्रशासन की जांच कमेटी ने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू बताई हैं.