ETV Bharat / city

विस शुरू होने से पहले विपक्ष की तल्खी हुई तेज, कहा- इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार - Jaipur News

राजस्थान विधानसभा का आगामी बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. इससे पहले विपक्ष में बैठी भाजपा की तल्ख तेज हो गई है. भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ और रामलाल शर्मा ने कहा कि इस बार का सत्र हंगामेदार रहेगा.

Rajasthan Vidhan Sabha News,  Rajasthan BJP News
राजेंद्र राठौड़ और रामलाल शर्मा
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 10:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का आगामी बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार अपने 2 साल की उपलब्धियों को गिनाने का काम करेगी, तो वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा ने सदन में सरकार को घेरने के लिए कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को अपना सियासी हथियार बनाने की योजना बनाई है.

इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा विधायक रामलाल शर्मा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद ही आक्रमक रूख अपना लिया है. राजेंद्र राठौड़ के अनुसार टुकड़ों में बैठी कांग्रेस को सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर घेरने के लिए विपक्ष के रूप में भाजपा पूरी तरह तैयार है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से लेकर उन तमाम मुद्दों को लेकर सदन में गहलोत सरकार को घेरा जाएगा जो सीधे तौर पर जनता से जुड़े हैं.

मौजूदा विधानसभा सत्र रहेगा हंगामेदार: रामलाल शर्मा

भाजपा विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि मौजूदा विधानसभा का सत्र काफी हंगामेदार रहेगा क्योंकि प्रदेश की गहलोत सरकार ने बीते 2 साल के कामकाज के दौरान जनता के विकास के लिए कुछ नहीं किया. यहां तक कि जिन वादों के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई वो वादे भी भुला दिए गए. फिर चाहे किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी का मामला हो या बेरोजगारों को भत्ता देने से जुड़ा विषय.

पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने की अनुमति

रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जिन जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया था, उन्हें भी मौजूदा कांग्रेस की सरकार ने बंद करने या ठंडे बस्ते में डालने का काम किया. उन तमाम मुद्दों को भी सदन में उठाया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का आगामी बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार अपने 2 साल की उपलब्धियों को गिनाने का काम करेगी, तो वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा ने सदन में सरकार को घेरने के लिए कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को अपना सियासी हथियार बनाने की योजना बनाई है.

इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा विधायक रामलाल शर्मा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद ही आक्रमक रूख अपना लिया है. राजेंद्र राठौड़ के अनुसार टुकड़ों में बैठी कांग्रेस को सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर घेरने के लिए विपक्ष के रूप में भाजपा पूरी तरह तैयार है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से लेकर उन तमाम मुद्दों को लेकर सदन में गहलोत सरकार को घेरा जाएगा जो सीधे तौर पर जनता से जुड़े हैं.

मौजूदा विधानसभा सत्र रहेगा हंगामेदार: रामलाल शर्मा

भाजपा विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि मौजूदा विधानसभा का सत्र काफी हंगामेदार रहेगा क्योंकि प्रदेश की गहलोत सरकार ने बीते 2 साल के कामकाज के दौरान जनता के विकास के लिए कुछ नहीं किया. यहां तक कि जिन वादों के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई वो वादे भी भुला दिए गए. फिर चाहे किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी का मामला हो या बेरोजगारों को भत्ता देने से जुड़ा विषय.

पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने की अनुमति

रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जिन जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया था, उन्हें भी मौजूदा कांग्रेस की सरकार ने बंद करने या ठंडे बस्ते में डालने का काम किया. उन तमाम मुद्दों को भी सदन में उठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.