जयपुर. मुख्य सचेतक महेश जोशी के पुत्र की ओर से सरकारी स्कूल में दो कक्षों के निर्माण कार्य के शिलान्यास करने का मामला सुर्खियों में है. इस मामले में अब सियासत भी भड़क गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में बेटों को बापूजी से पहले नेता बनने की जल्दी है और जो घटनाक्रम हुआ इसका ताजा उदाहरण है.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने यह भी कहा कि पिछले दिनों अजमेर में एक मंत्री पुत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आया, तो मुख्यमंत्री का पुत्र प्रेम भी जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब युवा और उम्रदराज पीढ़ी के बीच एक लंबी लकीर खींची हुई नजर आ रही है और मौजूदा सियासी घटनाक्रम भी इसी का उदाहरण है.
![Poonia targeted Congress, Jaipur News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-06-puniyaonjoshi-avbwithphoto-7201261_11082020191437_1108f_02675_386.jpg)
पढ़ें- आज जयपुर नहीं आएंगी वसुंधरा राजे, 13 अगस्त की बीजेपी विधायक दल की बैठक में होंगी शामिल
गौरतलब है कि जयपुर के लक्ष्मण डूंगरी में राजकीय विद्यालय में एक प्रयोगशाला और एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण का शिलान्यास मुख्य सचेतक महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी ने किया था. इसका फोटो और वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो भाजपा नेताओं ने इस पर कटाक्ष भी कर दिया.