जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भक्ति और उपासना के महापर्व नवरात्रि स्थापना के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश भारत में नई फसल के आगमन के साथ शारदीय नवरात्रा स्थापना का ये महोत्सव हमें खुशहाली के साथ-साथ हमें मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा और आराधना करने का संदेश देता है.
पूनिया ने कहा कि देवी दुर्गा के नौ रूप सांकेतिक रूप से मातृशक्ति की विविधता और महत्ता को प्रकट करते हैं. महिलाओं का सशक्तीकरण इन्हीं स्वरूपों के संदर्भ में किया जाना चाहिए. विशेषरूप से लिंग भेद से विसंगतियों को समय रहते सही करना सबसे जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ये मान्यता है कि जहां नारी की पूजा होती है. वहां देवता विचरण करते हैं. इस पर्व में आत्मसंयम और शुद्धि के लिए व्रत-उपवास का विशेष महत्व है. इस अवसर पर मातारानी से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं.
पढ़ें- जयपुर नगर निगम चुनाव: टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में तकरार, मुख्यमंत्री तक पहुंची बात
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, चन्द्रकान्ता मेघवाल, सी.पी. जोशी, हेमराज मीणा, प्रसन्न मेहता, मुकेश दाधीच, माधोराम चैधरी, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी, सुशील कटारा, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, अशोक सैनी, महेन्द्र यादव, के.के. विश्नोई, श्रवण सिंह बगड़ी, मधु कुमावत, बिजेन्द्र पूनिया, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने भी नवरात्रि की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.