जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सीएम गहलोत का U turn अखरता है. इस 'तकलीफ' को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जाहिर भी किया. इसकी वजह भी बताई. हाल ही में सीएम ने अपनी मौजूदगी का एहसास ये कहकर दिलाया था कि वो 15-20 साल तक मरने वाले नहीं हैं. अब इसी बयान को आधार बना पूनिया हमलावर हैं.
Cm गहलोत के बयान पर पूनिया ने कहा कि सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) को कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह से हर दिन अपनी कुर्सी खोने का डर बना हुआ है . इसलिए वे हर दिन अलग-अलग तरह के बयान जारी कर रहे हैं . कभी तो वे कहते हैं कि मैं 15 से 20 साल तक कुछ नहीं होने वाला और हम भी प्रार्थना करते हैं कि वो दीर्घायु हों , लेकिन फिर कहते हैं कि मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाला हूं .
पूनिया के मुताबिक ऐसे बयान दर्शाते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अंदर अपनी कुर्सी जाने का डर बना हुआ है और गहलोत अपने बयानों को लेकर यू टर्न लेने में माहिर हो गए हैं .
बीजेपी बंद कमरों में नही करती साजिश
कांग्रेस की ओर से बीजेपी (Congress Vs BJP) पर बंद कमरों में सरकार गिराने की साजिश पर भी सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने पलटवार किया. कहा कि बीजेपी न बंद कमरे में और न खुले मैदान में सरकार गिराने की साजिश करती है. कांग्रेस जिस तरह से अंतर्कलह और आपसी विवादों में उलझी हुई है, उससे वह खुद बीजेपी (BJP) के लिए 2023 (Mission 2023) में पृष्ठभूमि तैयार कर देगी.
पढ़ें- वल्लभनगर उपचुनाव का रण: मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, 12 बजे तक 30.85 फीसदी मतदान
पूनिया ने कहा कि हमें किसी तरह का कोई भी भय नहीं है. अलबत्ता कांग्रेस आलाकमान के भय से मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देते हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने तंज कसा कि शायद कांग्रेस आलाकमान ने कोई गड़बड़ की है मुख्यमंत्री पद को लेकर, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.
दोनों सीटों पर जीत का दावा
प्रदेश की धरियावद और वल्लभनगर सीट (Dhariyavad And Vallabhnagar) पर हो रहे उपचुनाव पर जीत को लेकर बीजेपी पूरी तरीके से आश्वस्त हैं. पूनिया ने कहा कि उपचुनाव (By Election 2021) में हमेशा सत्ता पक्ष का पलड़ा भारी रहता है लेकिन इस बार दोनों ही उपचुनाव में बीजेपी (BJP) जीत हासिल करेगी .
पूनिया (Satish Poonia) को अपनी मेहनत पर भरोसा है. सो कहते हैं-भाजपा ने परिश्रम किया है भाजपा के नेताओं ने भी परिश्रम किया है खूब दौरे किए हैं. वहां की जनता का मूड कांग्रेस के खिलाफ है. खेत सिंह मीणा और हिम्मत सिंह झाला की स्थिति अपेक्षाकृत मजबूत है.
पंचायत चुनाव में अपेक्षा से अच्छा परिणाम
पंचायत चुनावों में अपनी पार्टी के प्रदर्शन से प्रदेशाध्यक्ष प्रसन्न हैं. परिणामों को अपनी सुविधा के हिसाब से उन्होंने परिभाषित भी किया. बोले- पूर्वी राजस्थान में केवल एक विधायक हमारा है ये क्षेत्र हमारे लिए अछूता है. सो इससे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी. फिर भी अपेक्षाकृत पंचायत समितियों में अच्छा प्रदर्शन हुआ है. पंचायत समितियों में हमारी बढ़त रहेगी. पार्टी कैसे मजबूत हो इसको लेकर समीक्षा करेंगे.
पंचायत चुनाव मे भीतरघात को लेकर पूनिया
पंचायत चुनावों में भाजपा में खेमेबाजी और भीतरघात को लेकर लगातार खबरें आती रहीं. इस पर भी पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने अपनी राय रखी. कहा- छोटे चुनाव हैं तो भीतरघात जैसी शिकायतें भी आती हैं और ऐसी घटनाएं भी होती हैं. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसका असर नतीजों पर पड़ता नहीं है. हम इसकी भी समीक्षा करेंगे.