जयपुर. प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर एक बार फिर चरम पर पहुंच चुका है. हाल ही में आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत और उनकी कैबिनेट की टीम किसी जमाने में क्रिकेट की जिंबाब्वे की 'सी' ग्रेड कैटेगरी की टीम जैसी लगती है, जो वर्तमान में पूरी तरह विफल है. 8 दिसंबर के भारत बंद के कांग्रेस के समर्थन पर भी पूनिया ने राहुल गांधी और गहलोत पर जुबानी हमला बोला.
सतीश पूनिया रविवार को वर्चुअल तरीके से पत्रकारों से रूबरू हुए और प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मौजूदा गहलोत सरकार को अब तक की इतिहास की अराजक और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार करार दिया. साथ ही कानून-व्यवस्था सहित सभी मामलों में पूरी तरह फेल भी बताया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान पर जो झूठे आरोप लगाए हैं, वह आठवां आश्चर्य है क्योंकि आरोप आधारहीन, अमर्यादित और पूरी तरह झूठे हैं. उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को सरकार अपने 2 साल का कार्यकाल पूरा कर रही है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ और जो घोषणा की थी वह भी अब तक अधूरी है.
'किसानों से कोई सरोकार नहीं'
8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद का कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन किए जाने के मामले में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि अभी भारत बंद की नहीं, बल्कि खुले होने की जरूरत है ताकि विकास की प्रगति पर भारत तेजी से आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी और कांग्रेस को किसान हितैषी बताते हैं, लेकिन राहुल गांधी और उनका पूरा परिवार पार्ट टाइम पॉलिटिक्स करता है और उन्हें किसानों से कोई सरोकार भी नहीं और ना ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को है.
उन्होंने कहा कि अब तक ना तो मुख्यमंत्री और ना राहुल गांधी ने भाजपा के सवालों का जवाब दिया कि आखिर राजस्थान में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी कब होगी और ना ही आत्महत्या कर रहे किसानों की सुध लेने का काम प्रदेश सरकार ने किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार आंदोलनकारी किसानों से वार्ता की सार्थक पहल कर रही है और इसके जल्द ही सुखद परिणाम भी सामने आएंगे.