ETV Bharat / city

राजस्थान के हर हिस्से में पकड़े गए 'मुन्ना भाई', भाजपा ने उठाया रीट परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल - Transparency of reit examination

प्रदेश भर में सबसे बड़ी परीक्षा रीट 2021 हो गई, लेकिन परीक्षा को लेकर सियासत जारी है. अब प्रदेश भाजपा ने परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए है. कहां क्या रही स्थिति, यहां जानिये...

reet exam 2021
भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 8:21 PM IST

जयपुर. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक बड़ी परीक्षा पारदर्शिता के साथ करवाने में सरकार पूर्णतया असफल रही है. रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि जैसे मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अलवर, दौसा, बीकानेर, अजमेर, चूरू आदि स्थानों पर मुन्ना भाई नकल करते हुए पकड़े गए हैं.

ऐसे कई गैंग सक्रिय थे जो विद्यार्थियों को कई तरीकों से नकल करवाने का कार्य कर रहे थे. इससे सीधा-सीधा नुकसान उन अभ्यर्थियों का होगा, जिनके माता-पिता ने कई महीनों से कड़ी मेहनत करके मकान किराया, पुस्तकों और अन्य खर्चे उठाए हैं.

भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा

कुछ परिवार तो ऐसे हैं, जिन्होंने कर्ज लेकर अपने बच्चों को पढ़ाया है. जिन बच्चों ने पिछले कई सालों से कड़ी मेहनत की है और इस परीक्षा पर उनकी सभी आशाएं टिकी हुई थीं.

पढ़ें : REET में हंगामा: अलवर के बहरोड़ में 30 मिनट देर से शुरू हुई परीक्षा, प्रशासन की सफाई...कहा- शाहजहांपुर के पास जाम में फंसी गाड़ी

अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज...

राजधानी के बस्सी थाना इलाके में रीट परीक्षा की प्रथम पारी खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने और परीक्षा केंद्र पर परीक्षा करवा रहे लोगों पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.

पढ़ें : आंखों से 75 फीसदी तक निशक्त युवती को रीट परीक्षा में नहीं दिया अतिरिक्त समय, वीक्षक ने छीन ली उत्तर पुस्तिका

इस पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट राजर्षि वर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों से समझाइश का प्रयास किया. हालांकि मामला शांत होने की बजाय और ज्यादा तूल पकड़ने लगा और मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

राजस्थान के हर हिस्से में पकड़े गए 'मुन्ना भाई'...

जयपुर - राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने पकड़ा डमी अभ्यर्थी, डमी अभ्यर्थी रंग बहादुर को पकड़ा ब्रह्मपुरी पुलिस ने. अपने चचेरे भाई राम बहादुर की जगह दे रहा था परीक्षा. अभ्यर्थी से ब्रह्मपुरी थाना पुलिस कर रही गहन पूछताछ.

अजमेर - रीट की प्रथम लेवल की परीक्षा, परीक्षा समाप्त होने से कुछ देर पहले ही दो नकलची पकड़े. सेंट्रल गर्ल्स स्कूल का है मामला.

जोधपुर - रीट परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को पकड़ा. महामंदिर थाना पुलिस ने की कार्रवाई. खुशबू विश्नोई की जगह किरण दे रही थी परीक्षा. सदर बाजार थाना पुलिस ने भी की है कार्रवाई. पुलिस करेगी खुलासा.

नागौर - परीक्षा में डमी स्टूडेट्स हुआ गिरफ्तार. जालोर के ओम प्रकाश की जगह चेतन दे रहा था परीक्षा. कांकरिया स्कूल परीक्षा केंद्र से जांच के दौरान दबोचा गया.

भरतपुर - रीट परीक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी का झांसा देकर परीक्षार्थियों से पैसे हड़पने वाला सरगना सरकारी अध्यापक गिरफ्तार. पुलिस डिकॉय ऑपरेशन करके सरगना सरकारी अध्यापक को किया गिरफ्तार. अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के लिए मांग रहा था 10-10 लाख रुपये

जैसलमेर - रीट परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी गवर्नमेंट कॉलेज में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी. अपने भाई की जगह दे रहा था परीक्षा. मनोहर विश्नोई बताया जा रहा है नाम. अपने भाई विकास विश्नोई की जगह खुद दे रहा था परीक्षा.

बीकानेर - रीट परीक्षा नकल गिरोह भंडाफोड़ मामला. मामले में बीकानेर में हुई छठी गिरफ्तारी. JNVC थाना पुलिस ने किया अभ्यर्थी को गिरफ्तार.

चित्तौड़गढ़ - शहर में रीट परीक्षा -2021 में एक परीक्षार्थी ने अपने स्थान पर 'मुन्ना भाई' बने सरकारी शिक्षक को भेजना चाहा, लेकिन उसके केंद्र पर नहीं पहुंचने पर खुद परीक्षा देने गया. जहां फोटो नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, सरकारी शिक्षक को भी नामजद किया गया है.

इतना ही नहीं, अजमेर, नीमकाथान, प्रतापगढ़ और जालोर में भी अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के 4 लोगों के अलावा कुल 6 अभ्यर्थी और गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने 6 लाख रुपये में खरीदी थी नकल करने के लिए डिवाइस लगी चप्पल.

जयपुर. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक बड़ी परीक्षा पारदर्शिता के साथ करवाने में सरकार पूर्णतया असफल रही है. रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि जैसे मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अलवर, दौसा, बीकानेर, अजमेर, चूरू आदि स्थानों पर मुन्ना भाई नकल करते हुए पकड़े गए हैं.

ऐसे कई गैंग सक्रिय थे जो विद्यार्थियों को कई तरीकों से नकल करवाने का कार्य कर रहे थे. इससे सीधा-सीधा नुकसान उन अभ्यर्थियों का होगा, जिनके माता-पिता ने कई महीनों से कड़ी मेहनत करके मकान किराया, पुस्तकों और अन्य खर्चे उठाए हैं.

भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा

कुछ परिवार तो ऐसे हैं, जिन्होंने कर्ज लेकर अपने बच्चों को पढ़ाया है. जिन बच्चों ने पिछले कई सालों से कड़ी मेहनत की है और इस परीक्षा पर उनकी सभी आशाएं टिकी हुई थीं.

पढ़ें : REET में हंगामा: अलवर के बहरोड़ में 30 मिनट देर से शुरू हुई परीक्षा, प्रशासन की सफाई...कहा- शाहजहांपुर के पास जाम में फंसी गाड़ी

अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज...

राजधानी के बस्सी थाना इलाके में रीट परीक्षा की प्रथम पारी खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने और परीक्षा केंद्र पर परीक्षा करवा रहे लोगों पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.

पढ़ें : आंखों से 75 फीसदी तक निशक्त युवती को रीट परीक्षा में नहीं दिया अतिरिक्त समय, वीक्षक ने छीन ली उत्तर पुस्तिका

इस पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट राजर्षि वर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों से समझाइश का प्रयास किया. हालांकि मामला शांत होने की बजाय और ज्यादा तूल पकड़ने लगा और मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

राजस्थान के हर हिस्से में पकड़े गए 'मुन्ना भाई'...

जयपुर - राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने पकड़ा डमी अभ्यर्थी, डमी अभ्यर्थी रंग बहादुर को पकड़ा ब्रह्मपुरी पुलिस ने. अपने चचेरे भाई राम बहादुर की जगह दे रहा था परीक्षा. अभ्यर्थी से ब्रह्मपुरी थाना पुलिस कर रही गहन पूछताछ.

अजमेर - रीट की प्रथम लेवल की परीक्षा, परीक्षा समाप्त होने से कुछ देर पहले ही दो नकलची पकड़े. सेंट्रल गर्ल्स स्कूल का है मामला.

जोधपुर - रीट परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को पकड़ा. महामंदिर थाना पुलिस ने की कार्रवाई. खुशबू विश्नोई की जगह किरण दे रही थी परीक्षा. सदर बाजार थाना पुलिस ने भी की है कार्रवाई. पुलिस करेगी खुलासा.

नागौर - परीक्षा में डमी स्टूडेट्स हुआ गिरफ्तार. जालोर के ओम प्रकाश की जगह चेतन दे रहा था परीक्षा. कांकरिया स्कूल परीक्षा केंद्र से जांच के दौरान दबोचा गया.

भरतपुर - रीट परीक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी का झांसा देकर परीक्षार्थियों से पैसे हड़पने वाला सरगना सरकारी अध्यापक गिरफ्तार. पुलिस डिकॉय ऑपरेशन करके सरगना सरकारी अध्यापक को किया गिरफ्तार. अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के लिए मांग रहा था 10-10 लाख रुपये

जैसलमेर - रीट परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी गवर्नमेंट कॉलेज में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी. अपने भाई की जगह दे रहा था परीक्षा. मनोहर विश्नोई बताया जा रहा है नाम. अपने भाई विकास विश्नोई की जगह खुद दे रहा था परीक्षा.

बीकानेर - रीट परीक्षा नकल गिरोह भंडाफोड़ मामला. मामले में बीकानेर में हुई छठी गिरफ्तारी. JNVC थाना पुलिस ने किया अभ्यर्थी को गिरफ्तार.

चित्तौड़गढ़ - शहर में रीट परीक्षा -2021 में एक परीक्षार्थी ने अपने स्थान पर 'मुन्ना भाई' बने सरकारी शिक्षक को भेजना चाहा, लेकिन उसके केंद्र पर नहीं पहुंचने पर खुद परीक्षा देने गया. जहां फोटो नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, सरकारी शिक्षक को भी नामजद किया गया है.

इतना ही नहीं, अजमेर, नीमकाथान, प्रतापगढ़ और जालोर में भी अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के 4 लोगों के अलावा कुल 6 अभ्यर्थी और गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने 6 लाख रुपये में खरीदी थी नकल करने के लिए डिवाइस लगी चप्पल.

Last Updated : Sep 26, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.