ETV Bharat / city

मनरेगा पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- नए कार्यों की स्वीकृति जारी नहीं होने पर मजदूर परेशान - Rajasthan News

भाजपा ने प्रदेश में चल रही मनरेगा योजना को लेकर किए जा रहे कांग्रेस सरकार के दावे पर सवाल खड़ा किया है. प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा का कहना है कि अब मनरेगा से मजदूरों का मोहभंग होने लगा है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में नए कार्यों की स्वीकृत नहीं होने से मजदूर परेशान हैं. नए कार्य स्वीकृत नहीं होने से वो मजदूर अपने घर में बेरोजगार बैठे हैं, जो मनरेगा से जुड़े हुए थे.

BJP on MNREGA, विधायक रामलाल शर्मा, Rajasthan News
राजस्थान में मनरेगा पर भाजपा ने उठाए सवाल
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 3:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भाजपा ने मनरेगा योजना को लेकर किए जा रहे कांग्रेस सरकार के दावे पर सवाल खड़ा किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार के दावे को खोखला करार देते हुए कहा कि मौजूदा स्थितियों में अब मनरेगा से मजदूरों का मोहभंग होने लगा है. विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर ये भी कहा कि जब मनरेगा में नए कार्य स्वीकृत नहीं होंगे तो मजदूरों को रोजगार कैसे मिलेगा.

राजस्थान में मनरेगा पर भाजपा ने उठाए सवाल

पढ़ें: चंबल हादसे पर CM गहलोत ने जताया दुख, मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद का एलान

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार मनरेगा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती थी कि राजस्थान में सर्वाधिक रोजगार दिया जा रहा है. लेकिन, धरातल पर स्थिति अलग है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मनरेगा में काम करने वाले को उचित मानदेय भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं, नए कार्य स्वीकृत नहीं होने से वो मजदूर अपने घर में बेरोजगार बैठे हैं, जो मनरेगा से जुड़े हुए थे.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में अध्यक्ष और प्रभारी बदलने के साथ ही बदली पुरानी परंपराएं...कार्यालय में नहीं होगी जनसुनवाई

विधायक रामलाल शर्मा के अनुसार कोरोना महामारी से चल रही जंग के दौरान प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि जनता अकेले ही ये जंग लड़ रही है. प्रदेश सरकार उनके साथ अब तक खड़ी नहीं है. कम से कम मौजूदा परिस्थितियों में सरकार इन मजदूरों का दर्द तो समझे और मनरेगा में नवीन स्वीकृति जारी कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का प्रयास करें.

चंबल नदी में हुए हादसे पर जताई संवेदना

प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कोटा के इटावा में चंबल नदी में नाव पलटने की घटना को हृदय विदारक बताया और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही हादसे के दौरान लापता हुए लोगों को ढूंढकर पीड़ितों को तत्काल आर्थिक और सामाजिक मदद पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार से अपील की.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भाजपा ने मनरेगा योजना को लेकर किए जा रहे कांग्रेस सरकार के दावे पर सवाल खड़ा किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार के दावे को खोखला करार देते हुए कहा कि मौजूदा स्थितियों में अब मनरेगा से मजदूरों का मोहभंग होने लगा है. विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर ये भी कहा कि जब मनरेगा में नए कार्य स्वीकृत नहीं होंगे तो मजदूरों को रोजगार कैसे मिलेगा.

राजस्थान में मनरेगा पर भाजपा ने उठाए सवाल

पढ़ें: चंबल हादसे पर CM गहलोत ने जताया दुख, मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद का एलान

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार मनरेगा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती थी कि राजस्थान में सर्वाधिक रोजगार दिया जा रहा है. लेकिन, धरातल पर स्थिति अलग है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मनरेगा में काम करने वाले को उचित मानदेय भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं, नए कार्य स्वीकृत नहीं होने से वो मजदूर अपने घर में बेरोजगार बैठे हैं, जो मनरेगा से जुड़े हुए थे.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में अध्यक्ष और प्रभारी बदलने के साथ ही बदली पुरानी परंपराएं...कार्यालय में नहीं होगी जनसुनवाई

विधायक रामलाल शर्मा के अनुसार कोरोना महामारी से चल रही जंग के दौरान प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि जनता अकेले ही ये जंग लड़ रही है. प्रदेश सरकार उनके साथ अब तक खड़ी नहीं है. कम से कम मौजूदा परिस्थितियों में सरकार इन मजदूरों का दर्द तो समझे और मनरेगा में नवीन स्वीकृति जारी कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का प्रयास करें.

चंबल नदी में हुए हादसे पर जताई संवेदना

प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कोटा के इटावा में चंबल नदी में नाव पलटने की घटना को हृदय विदारक बताया और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही हादसे के दौरान लापता हुए लोगों को ढूंढकर पीड़ितों को तत्काल आर्थिक और सामाजिक मदद पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार से अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.