जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा शुक्रवार को संजय कॉलोनी विकास समिति के दफ्तर में पहुंचे. यहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया.
रामचरण बोहरा ने कहा कि कॉलोनी के हर घर से जरूरतमंद लोगों के लिए चार-चार रोटी लेने की संजय कॉलोनी विकास समिति की पहल अनूठी है. इस अभियान के जरिए गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना मिल रहा है. संजय कॉलोनी के इस अभियान को अन्य लोगों ने भी अपनाया है. जनता रसोई से एक हजार लोगों को प्रतिदिन खाना बांटा जा रहा है.
वहीं इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स महिला थाने की थाना अधिकारी राजबाला को भी सम्मानित किया गया. लॉकडाउन में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स का भी रामचरण बोहरा ने आभार जताया. बोहरा ने कहा कि जनता रसोई में सब लोग मिलजुल कर काम कर रहे हैं. सभी लोग अपनी ओर से इसमे सहयोग कर रहे हैं, यह जनता रसोई की अनोखी बात है.
ये पढ़ें: जयपुर: सांसद रामचरण बोहरा ने लिखा कपड़ा मंत्री को पत्र, नॉन सर्जिकल मास्क के निर्यात की मांग
रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों को घर पर रहने की अपील की है इसलिए सभी लोगों को अपने घर पर सुरक्षित रहना चाहिए. साथ ही बोहरा ने सभी लोगों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के शरीर मे कोई बीमारी होगी तो आरोग्य सेतु एप से उसके बारे में पता चल जाएगा.
राजस्थान सरकार कर रही है अच्छा काम: रामचरण बोहरा
बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के संकट काल में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, विश्व में भारत के काम सराहा जा रहा है. साथ ही राजस्थान सरकार भी बहुत अच्छा काम कर रही है. उन्होंने जिला प्रशासन को सलाह दी कि कांग्रेस के नेताओं से डरने की आवश्यकता नहीं है जिला प्रशासन को जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन बांटना चाहिए. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. इसलिए हमें इस तरह का काम करना चाहिए कि कोई भी भूखा नहीं सोये.
ये पढ़ें: गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च
इस दौरान संजय कॉलोनी विकास समिति और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, जयपुर बार के अध्यक्ष अनिल चौधरी, भाजपा प्रदेश पैनलिस्ट खेमचंद शर्मा उपस्थित रहे.