ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, लेकिन वेल में जारी है भाजपा विधायकों का धरना, आखिर क्यों... - Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathore

राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित होने के बाद भी इस बार भाजपा विधायक सदन में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

भाजपा विधायकों का धरना, jaipur news, rajasthan news
वेल में जारी है भाजपा विधायकों का धरना
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 5:50 PM IST


जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. इस बार भाजपा विधायक सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित होने के बाद भी सदन में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की टिप्पणी से नाराज भाजपा विधायकों ने साफ कर दिया कि उनका यह धरना और विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी लोकतांत्रिक मांगे नहीं मानी जाती.

वेल में जारी है भाजपा विधायकों का धरना
बजट पेश करने के दौरान भी करेंगे विरोध,रात को रुकेंगे सदन में - राठौड़

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार जिस प्रकार की टिप्पणी नेता प्रतिपक्ष को लेकर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने की है, उसके बाद भाजपा विधायकों का विरोध करना लाजमी था. लेकिन इस बीच स्पीकर ने राजस्थान जनाधार प्राधिकरण विधेयक 2020 बिना भाजपा विधायकों को शामिल किए पारित करवा दिया, जो सदन के लोकतांत्रिक अधिकारों की अवहेलना है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में राठौर ने कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी लोकतांत्रिक मांगे मान नहीं ली जाती. राठौर ने कहा कि इस अनिश्चितकालीन धरने में भाजपा विधायकों के साथ आरएलपी के विधायक भी शामिल हैं.

पढ़ें- विधायक महिया ने परिवहन मंत्री से की इस्तीफे की मांग, कहा- भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस और CM जिम्मेदार

सदन में शुरू हुआ भजन और गीत का सिलसिला, वीडियो वायरल

भाजपा विधायकों के सदन के भीतर दिए गए अनिश्चितकालीन धरने के दौरान ही यह तय कर दिया गया कि जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलता सबको यही रुकना है. वहीं रात में खाने पीने की व्यवस्था भी यहीं पर की जाएगी. जिसके कुछ देर बाद इस धरने में शामिल भाजपा विधायक रूपाराम जाट ने भजन और कबीर के दोहे सुनाना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो बनाकर भाजपा विधायकों ने वायरल कर दिया. जिसमें साफ दिख रहा है कि तमाम भाजपा के विधायक सदन में धरने पर बैठे हैं और विधायक रूपाराम जाट द्वारा गीत संगीत और भजनों की प्रस्तुति भी दी जा रही है.


जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. इस बार भाजपा विधायक सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित होने के बाद भी सदन में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की टिप्पणी से नाराज भाजपा विधायकों ने साफ कर दिया कि उनका यह धरना और विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी लोकतांत्रिक मांगे नहीं मानी जाती.

वेल में जारी है भाजपा विधायकों का धरना
बजट पेश करने के दौरान भी करेंगे विरोध,रात को रुकेंगे सदन में - राठौड़

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार जिस प्रकार की टिप्पणी नेता प्रतिपक्ष को लेकर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने की है, उसके बाद भाजपा विधायकों का विरोध करना लाजमी था. लेकिन इस बीच स्पीकर ने राजस्थान जनाधार प्राधिकरण विधेयक 2020 बिना भाजपा विधायकों को शामिल किए पारित करवा दिया, जो सदन के लोकतांत्रिक अधिकारों की अवहेलना है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में राठौर ने कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी लोकतांत्रिक मांगे मान नहीं ली जाती. राठौर ने कहा कि इस अनिश्चितकालीन धरने में भाजपा विधायकों के साथ आरएलपी के विधायक भी शामिल हैं.

पढ़ें- विधायक महिया ने परिवहन मंत्री से की इस्तीफे की मांग, कहा- भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस और CM जिम्मेदार

सदन में शुरू हुआ भजन और गीत का सिलसिला, वीडियो वायरल

भाजपा विधायकों के सदन के भीतर दिए गए अनिश्चितकालीन धरने के दौरान ही यह तय कर दिया गया कि जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलता सबको यही रुकना है. वहीं रात में खाने पीने की व्यवस्था भी यहीं पर की जाएगी. जिसके कुछ देर बाद इस धरने में शामिल भाजपा विधायक रूपाराम जाट ने भजन और कबीर के दोहे सुनाना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो बनाकर भाजपा विधायकों ने वायरल कर दिया. जिसमें साफ दिख रहा है कि तमाम भाजपा के विधायक सदन में धरने पर बैठे हैं और विधायक रूपाराम जाट द्वारा गीत संगीत और भजनों की प्रस्तुति भी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.