ETV Bharat / city

राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी - राशन वितरण में कांग्रेसीकरण

जयपुर में राशन बांटने में हुए भेदभाव को लेकर सोमवार को भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने जयपुर जिला कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में राशन वितरण को पूरी तरह से कांग्रेसीकरण कर दिया गया है.

राशन बांटने में हुआ भेदभाव, Discrimination in distribution of ration
राशन वितरण में कांग्रेसीकरण
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:31 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:26 PM IST

जयपुर. जयपुर और सांगानेर इलाके में राशन वितरण में भेदभाव को लेकर सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम से मुलाकात की. अशोक लाहोटी ने राशन वितरण में कांग्रेसीकरण का आरोप लगाकर राशन वितरण की व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों के घर गाड़ी खड़ी कर राशन वितरण किया जा रहा है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे अशोक लाहोटी ने कहा कि लॉकडाउन में राशन वितरण को पूरी तरह से कांग्रेसीकरण कर दिया गया है. कांग्रेस के लोगों के घर गाड़ी खड़ी करके लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब राशन के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है, लेकिन लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा.

पढ़ेंः महिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण

यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अधिकारी ना तो कोरोना को रोकने में कामयाब हो रहे हैं, ना ही राशन वितरण किया जा रहा है, ना ही भूखों को भोजन दिया जा रहा है और ना ही आने-जाने वाले लोगों को सुविधाएं दी जा रही है. केवल कुछ व्यक्ति विशेष के लोगों के दबाव में जिला प्रशासन काम कर रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है.

अशोक लाहोटी ने कहा कि राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर के माथे पर कलंक टीका लग गया है. लाहोटी ने आरोप लगाया कि इस मानवीय संकट में भी यह लोग पांच किलों राशन जातियां देख-देख कर दे रहे हैं.

अशोक लाहोटी ने कहा कि परकोटे के हिंदूओं को भी राशन नहीं दिया जा रहा. रामगंज का कोरोना भी इन्होंने हर गली और हर घर तक पहुंचा दिया है. जयपुर को आग में झोंकने का काम जयपुर जिला प्रशासन ने कर दिया है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.

पढ़ेंः खबर का असर : गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

बता दें कि जयपुर शहर में लॉकडाउन में राशन वितरण को लेकर भाजपा जिला प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाती रही है. रविवार को भी अशोक लाहोटी ने सांगानेर क्षेत्र में राशन वितरण को लेकर कई तरह के आरोप लगाए थे. अशोक लाहोटी ने आरोप लगाया था कि जिला प्रशासन और नगर निगम राज्य सरकार के इशारे पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं के घर से उनकी पसंद और नापसंद के आधार पर तैयार की गई, सूची के आधार पर राशन वितरण कर रहे हैं.

जयपुर. जयपुर और सांगानेर इलाके में राशन वितरण में भेदभाव को लेकर सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम से मुलाकात की. अशोक लाहोटी ने राशन वितरण में कांग्रेसीकरण का आरोप लगाकर राशन वितरण की व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों के घर गाड़ी खड़ी कर राशन वितरण किया जा रहा है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे अशोक लाहोटी ने कहा कि लॉकडाउन में राशन वितरण को पूरी तरह से कांग्रेसीकरण कर दिया गया है. कांग्रेस के लोगों के घर गाड़ी खड़ी करके लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब राशन के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है, लेकिन लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा.

पढ़ेंः महिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण

यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अधिकारी ना तो कोरोना को रोकने में कामयाब हो रहे हैं, ना ही राशन वितरण किया जा रहा है, ना ही भूखों को भोजन दिया जा रहा है और ना ही आने-जाने वाले लोगों को सुविधाएं दी जा रही है. केवल कुछ व्यक्ति विशेष के लोगों के दबाव में जिला प्रशासन काम कर रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है.

अशोक लाहोटी ने कहा कि राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर के माथे पर कलंक टीका लग गया है. लाहोटी ने आरोप लगाया कि इस मानवीय संकट में भी यह लोग पांच किलों राशन जातियां देख-देख कर दे रहे हैं.

अशोक लाहोटी ने कहा कि परकोटे के हिंदूओं को भी राशन नहीं दिया जा रहा. रामगंज का कोरोना भी इन्होंने हर गली और हर घर तक पहुंचा दिया है. जयपुर को आग में झोंकने का काम जयपुर जिला प्रशासन ने कर दिया है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.

पढ़ेंः खबर का असर : गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

बता दें कि जयपुर शहर में लॉकडाउन में राशन वितरण को लेकर भाजपा जिला प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाती रही है. रविवार को भी अशोक लाहोटी ने सांगानेर क्षेत्र में राशन वितरण को लेकर कई तरह के आरोप लगाए थे. अशोक लाहोटी ने आरोप लगाया था कि जिला प्रशासन और नगर निगम राज्य सरकार के इशारे पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं के घर से उनकी पसंद और नापसंद के आधार पर तैयार की गई, सूची के आधार पर राशन वितरण कर रहे हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.