ETV Bharat / city

प्रदेश में 3 लाख 80 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को नहीं मिल रही सरकारी सहायताः रामलाल शर्मा - कोरोना काल

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार जरूरतमंद लोगों और श्रमिकों को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता देने का दावा करती है. वहीं भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि आज भी प्रदेश में 3 लाख 80 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सरकार के स्तर पर कोरोना काल में आर्थिक सहायता नहीं मिली है.

jaipur news, government assistance, BJP MLA Ramlal
रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 3 लाख 80 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को नहीं मिल रही सरकारी सहायता
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:36 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में भले ही प्रदेश सरकार जरूरतमंद लोगों और श्रमिकों को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता देने का दावा करती हो, लेकिन भाजपा का आरोप है कि यह दावा धरातल पर अब तक पूरा नहीं हुआ है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि आज भी प्रदेश में 3 लाख 80 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सरकार के स्तर पर इस महामारी के दौरान आर्थिक सहायता नहीं मिली है.

रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 3 लाख 80 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को नहीं मिल रही सरकारी सहायता

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर यह बात कही है. शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार केवल आंकड़ों का माया जाल फैला कर जनता को भ्रमित करती है, जबकि धरातल पर आज भी कई पात्र निर्माण श्रमिक ऐसे हैं, जिन्हें इस महामारी के दौरान सरकार के स्तर पर ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- बसपा विधायकों के दल बदल के मामले में फैसला आज, यहां जाने कब क्या हुआ...

रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कुल 24 लाख निर्माण श्रमिक पंजीकृत है, जिसमें से 6 लाख 38 हजार श्रमिकों ने सरकार से सहायता प्राप्त करने के लिए विभाग में आवेदन किया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने 2 लाख 58 हजार श्रमिकों के आवेदन को ही स्वीकृति प्रदान की, जबकि 3 लाख 80 हजार पंजीकृत आवेदन कर्ताओं को अब तक ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है. शर्मा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार लाभार्थियों को सहायता उपलब्ध कराने का काम नहीं कर रही है. सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल दिखा कर भ्रमित कर रही है और भाजपा यह मुद्दा भी लगातार उठाएगी.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में भले ही प्रदेश सरकार जरूरतमंद लोगों और श्रमिकों को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता देने का दावा करती हो, लेकिन भाजपा का आरोप है कि यह दावा धरातल पर अब तक पूरा नहीं हुआ है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि आज भी प्रदेश में 3 लाख 80 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सरकार के स्तर पर इस महामारी के दौरान आर्थिक सहायता नहीं मिली है.

रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 3 लाख 80 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को नहीं मिल रही सरकारी सहायता

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर यह बात कही है. शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार केवल आंकड़ों का माया जाल फैला कर जनता को भ्रमित करती है, जबकि धरातल पर आज भी कई पात्र निर्माण श्रमिक ऐसे हैं, जिन्हें इस महामारी के दौरान सरकार के स्तर पर ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- बसपा विधायकों के दल बदल के मामले में फैसला आज, यहां जाने कब क्या हुआ...

रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कुल 24 लाख निर्माण श्रमिक पंजीकृत है, जिसमें से 6 लाख 38 हजार श्रमिकों ने सरकार से सहायता प्राप्त करने के लिए विभाग में आवेदन किया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने 2 लाख 58 हजार श्रमिकों के आवेदन को ही स्वीकृति प्रदान की, जबकि 3 लाख 80 हजार पंजीकृत आवेदन कर्ताओं को अब तक ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है. शर्मा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार लाभार्थियों को सहायता उपलब्ध कराने का काम नहीं कर रही है. सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल दिखा कर भ्रमित कर रही है और भाजपा यह मुद्दा भी लगातार उठाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.