जयपुर. विधानसभा में सोमवार को गृह विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विधायकों ने अपराध रोकने के लिए कई सुझाव दिए. इसमें सबसे बड़ा सुझाव आया भाजपा विधायक रामलाल शर्मा का.
भाजपा विधायक शर्मा ने सदन में लेखानुदान की मांगों पर बहस के दौरान अपराधों का एक बड़ा कारण बढ़ती आबादी बताया और यह भी कहा की जनसंख्या बढ़ाने वालों को लेकर सदन में एक कानून बनाया जाएं. जिसमें ऐसे लोगों के राज्य और केंद्र सरकार से मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ रोका जाए.
रात 8 बजे बाद शराब की अधिकृत दुकान तो बंद हो जाती है, लेकिन पीछे से खुली रहती है: रामलाल
आबकारी विभाग की अनुदान मांगों की बहस पर बोलते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार कहती है कि 8 बजे बाद प्रदेश में शराब की दुकानें बंद हो जाती है. लेकिन यह दुकान है बंद तो होती है लेकिन इसके दूसरे रास्ते खुल जाते हैं. जहां 8 बजे बाद भी शराब बेची जाती है. रामलाल शर्मा के अनुसार लगभग हर क्षेत्र में 8 बजे बाद भी शराब बिकती हैं और इसमें स्थानीय पुलिस थाने की भी मिलीभगत रहती है.