जयपुर. राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव (BJP Mission Rajyasabha In Rajasthan) होने हैं. विधायकों की संख्या बल के लिहाज से बीजेपी 1 सीट पर और कांग्रेस 2 सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त हैं वहीं निर्दलीय विधायकों के समर्थन के चलते कांग्रेस तीसरी सीट पर भी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं माना जा रहा है कि बीजेपी 4 में से 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. हाल ही में 18 मई को हुई बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई प्रत्याशी कौन होगा ये तय पार्टी आलाकमान की ओर से होगा लेकिन राजस्थान इकाई चाहती है कि पार्टी कम से कम 2 सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा कर कांग्रेस को चुनौती दे. कांग्रेस के पास 2 सीटों पर जीत के लिए बहुमत है लेकिन तीसरी सीट पर जीत के लिए उसे निर्दलीय विधायकों का सहारा लेना पड़ेगा. ऐसे में बीजेपी भी 2 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा कर इस सियासी रंग को रोचक बनाना चाहती है.
राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान में विधायकों का गणित: राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव (Rajyasabha Chunav 2022) का गणित बताता है कि विधायकों की संख्या बल के लिहाज से कांग्रेस 2 सीटों पर जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त है वहीं बीजेपी के खाते में 1 सीट आना तय हैं. बची हुई 1 सीट उसी के खाते में जाएगी जिसके पास निर्दलीयों और अन्य छोटे दल के विधायकों का समर्थन हो. राजस्थान विधानसभा में वर्तमान में 200 विधायक हैं इनमें भाजपा के पास 71 और कांग्रेस के पास 108 विधायक हैं. जबकि 13 विधायक निर्दलीय हैं. इसी तरह माकपा के 2,आरएलपी के 3, बीटीपी के 2 और राष्ट्रीय लोक दल का 1 विधायक है. इनमें आरएलडी और अधिकतर निर्दलीयों ने गहलोत सरकार को कई बार समर्थन दिया है.
नाराजगी भुनाना चाहेगी भाजपा: बीजेपी चाहती है की गहलोत सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों के भीतर सत्ता में साझेदारी न मिल पाने कि जो नाराजगी है उसे राज्यसभा चुनाव में भुनाया जाए. खास तौर पर पिछले दिनों हुए मंत्रिमंडल के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में जिन निर्दलीय विधायकों को मनमाफिक पद और सत्ता में भागीदारी नहीं मिल पाई. पार्टी उन्हें राज्यसभा चुनाव में अपने पक्ष में करके दूसरी सीट पर कब्जा करना चाहेगी. यही कारण है की राजस्थान भाजपा इकाई चाहती है कि अपने विधायकों की संख्या कम होने के बावजूद बीजेपी खाली हो रही 4 में से 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे.
राज्यसभा की सीटों के लिए तय कार्यक्रम: गौरतलब है कि प्रदेश की राज्यसभा की 4 सीटें खाली होने जा रही हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी चुनावी कार्यक्रम में 24 से 31 मई तक इन सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन होगा. 1 जून को प्राप्त होने वाले नामांकन की स्क्रूटनी और 3 जून को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी. इसके बाद 10 जून को मतदान होगा और उसके बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.