ETV Bharat / city

उदयपुर नृशंस हत्या: धारा 144 का भाजपा महिला मोर्चे ने किया उल्लंघन, परकोटे में निकाला शांति मार्च...चौपड़ पर धरना - Rajasthan hindi news

उदयपुर नृशंस हत्या मामले के बाद प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. इसके बाद भी जयपुर में भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha protest in Jaipur) ने परकोटा क्षेत्र में शांति मार्च निकाला. धारा 144 का उल्लंघन करते हुए महिला मोर्चा ने चौपड़ पर धरना भी दिया.

BJP Mahila Morcha violated section 144
भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 8:52 PM IST

जयपुर. उदयपुर में तालिबानी स्टाइल में हुई निर्मम हत्या के मामले में अपना विरोध जाहिर करने के लिए भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को परकोटे के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला (BJP Mahila Morcha protest in Jaipur) और छोटी चौपड़ पर काली पट्टी बांधकर धरना भी दिया.

इस दौरान प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए और राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री से गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग भी की. प्रदर्शनकारी भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस प्रकार राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा और नृशंस हत्या हो रही है उसके लिए सरकार की तुष्टीकरण की नीति और पुलिस व प्रशासन की लचर कार्यशैली जिम्मेदार है.

पढ़ें. Udaipur Tailor Killed: मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो...

चौपड़ पर धरना, पुलिस बनी रही मूक दर्शक
उदयपुर में हुई हत्या की घटना के विरोध में भाजपा के नेताओं ने काली पट्टी बांधकर चौगान स्टेडियम से लेकर छोटी चौपड़ तक पैदल मार्च निकाला और फिर चौपड़ पर ही धरने पर बैठ गए. करीब 1 घंटे तक यहां भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं का धरना चला और इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी और जवान मूकदर्शक बने रहे. इससे पहले मंगलवार को जब उदयपुर में यह हत्याकांड हुआ था उसके बाद सरकार ने पूरे प्रदेश में अगले 1 महीने तक धारा 144 लगा दी थी जिसके तहत एक साथ 4 व्यक्तियों से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते थे. इस दौरान विरोध प्रदर्शन या बड़े आयोजन की अनुमति भी नहीं रहती है बावजूद उसके बीजेपी ने यहां पैदल मार्च निकाला और धरना भी दिया.

जोधपुर में सर्वहिंदू समाज का प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग
उदयपुर में मंगलवार को ​कन्हैयालाल टेलर की नृशंस हत्या के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. जोधपुर में बुधवार शाम को सर्व हिंदू समाज ने नई सड़क चौराहे पर आक्रामक प्रदर्शन किया. सरकार से मांग की गई है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. इस घटना के लिए संगठन ने कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति को भी जिम्मेदार ठहराया. ​इस विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने आरोप लगाया कि सरकार हमारे देवस्थान विभाग से आने वाली आय मदरसों पर खर्च कर रही है. जो लोग गंगा जमुनी तहजीब की बात कर रहे हैं आज कहां है?

जयपुर. उदयपुर में तालिबानी स्टाइल में हुई निर्मम हत्या के मामले में अपना विरोध जाहिर करने के लिए भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को परकोटे के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला (BJP Mahila Morcha protest in Jaipur) और छोटी चौपड़ पर काली पट्टी बांधकर धरना भी दिया.

इस दौरान प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए और राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री से गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग भी की. प्रदर्शनकारी भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस प्रकार राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा और नृशंस हत्या हो रही है उसके लिए सरकार की तुष्टीकरण की नीति और पुलिस व प्रशासन की लचर कार्यशैली जिम्मेदार है.

पढ़ें. Udaipur Tailor Killed: मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो...

चौपड़ पर धरना, पुलिस बनी रही मूक दर्शक
उदयपुर में हुई हत्या की घटना के विरोध में भाजपा के नेताओं ने काली पट्टी बांधकर चौगान स्टेडियम से लेकर छोटी चौपड़ तक पैदल मार्च निकाला और फिर चौपड़ पर ही धरने पर बैठ गए. करीब 1 घंटे तक यहां भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं का धरना चला और इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी और जवान मूकदर्शक बने रहे. इससे पहले मंगलवार को जब उदयपुर में यह हत्याकांड हुआ था उसके बाद सरकार ने पूरे प्रदेश में अगले 1 महीने तक धारा 144 लगा दी थी जिसके तहत एक साथ 4 व्यक्तियों से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते थे. इस दौरान विरोध प्रदर्शन या बड़े आयोजन की अनुमति भी नहीं रहती है बावजूद उसके बीजेपी ने यहां पैदल मार्च निकाला और धरना भी दिया.

जोधपुर में सर्वहिंदू समाज का प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग
उदयपुर में मंगलवार को ​कन्हैयालाल टेलर की नृशंस हत्या के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. जोधपुर में बुधवार शाम को सर्व हिंदू समाज ने नई सड़क चौराहे पर आक्रामक प्रदर्शन किया. सरकार से मांग की गई है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. इस घटना के लिए संगठन ने कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति को भी जिम्मेदार ठहराया. ​इस विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने आरोप लगाया कि सरकार हमारे देवस्थान विभाग से आने वाली आय मदरसों पर खर्च कर रही है. जो लोग गंगा जमुनी तहजीब की बात कर रहे हैं आज कहां है?

Last Updated : Jun 29, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.