ETV Bharat / city

भाजपा महिला मोर्चा एवं संरचना जिला प्रभारियों की घोषणा, जानें किसको क्या मिली जिम्मेदारी - bjp state women front president alka mundra

भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ने जिला मंडल संगठन संरचना के लिए महिला कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भी पार्टी के संरचना जिला प्रभारियों की घोषणा कर दी है.

जिला मंडल संगठन संरचना की सौंपी जिम्मेदारी
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 6:23 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ने शनिवार को अपनी जिला मंडल संगठन संरचना के लिए भाजपा नेत्रियों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मुंद्रा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिलों में मंडल संगठन के लिए इन महिला नेताओं को जिम्मेदारी दी है. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भाजपा के संरचना जिला प्रभारियों की घोषणा की.

पढ़ें: SPECIAL: कुछ खास हैं इन बच्चों की मां अंजू नेहरा, दिव्यांग बच्चों का जीवन संवारने का कर रही प्रयास

महिला मोर्चा की सूची के अनुसार जयपुर शहर की जिम्मेदारी जयश्री घर को, जयपुर देहात उत्तर की जिम्मेदारी बादाम वर्मा को, जयपुर देहात दक्षिण की जिम्मेदारी स्नेहा कोम्बोज को, सीकर की जिम्मेदारी अंजू मिश्रा को, अलवर उत्तर और देहात की जिम्मेदारी पूजा यादव को, झुंझुनू की जिम्मेदारी दीपा नाथावत को, दौसा की जिम्मेदारी बादाम वर्मा को, पाली, जैसलमेर, सिरोही, फलोदी, बाड़मेर की जिम्मेदारी इंदिरा राजपुरोहित को दी गई है.

जोधपुर शहर, जोधपुर देहात की जिम्मेदारी रक्षा भंडारी को, जालौर बालोतरा की जिम्मेदारी ज्योति ज्याणी को, कोटा शहर, कोटा देहात बूंदी, बारां, झालावाड़ की जिम्मेदारी अनुसूइया गोस्वामी को, अजमेर शहर और देहात, टोंक की जिम्मेदारी सरिता गेना को, नागौर शहर व देहात, भीलवाड़ा की जिम्मेदारी रजनी बागड़िया, बीकानेर शहर व देहात, श्रीगंगानगर, चूरु, हनुमानगढ़ की जिम्मेदारी विनीता अहूजा को, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर की जिम्मेदारी राधा भारद्वाज को, उदयपुर शहर व देहात, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ की जिम्मेदारी किरण तातेड़ को, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी कृष्णा कटारा को दी है.

पढ़ें: फर्जीवाड़ा! आंसू बहाने को मजबूर नैनाराम के नयन, मजदूर को मिला 43 लाख टैक्स चुकाने का नोटिस

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भाजपा के संरक्षक जिला प्रभारियों की घोषणा की है. जिसमें जयपुर शहर सौरभ फौजदार, जयपुर देहात उत्तर रोशनी शर्मा, उदयपुर देहात दक्षिण जयंत यादव, अलवर दक्षिण जय सिंह शेखावत, अलवर उत्तर अर्जुन यादव, दौसा विकास मीणा, सीकर अभय गुर्जर, झुंझुनू मनीष प्रजापति, जोधपुर शहर रामेश्वर छाबा, जोधपुर दक्षिण सुरेश दाधीच, जोधपुर उत्तर कपिल सिसोदिया, पाली विनोद सिंह, जालोर जितेंद्र सिंह राठौड़, सिरोही स्वरूप माहेश्वरी, बाड़मेर वरुण धनाडिया, बालोतरा समीर खान, जैसलमेर अनंत विश्नोई को सौंपा गया है.

अजमेर शहर राजू धतरवाल, अजमेर देहात राजकुमार बिवाल , टोंक नरेंद्र पिलानिया, भीलवाड़ा चंद्रवीर सिंह, नागौर से रामकेश मीणा, नागौर देहात सुनील विश्नोई , उदयपुर शहर सौरभ मंडल , उदयपुर देहात शुभम विजयवर्गीय, राजसमंद शिवांगी कानावत, बांसवाड़ा कुलदीप शर्मा, डूंगरपुर कुलदीप शर्मा, चित्तौड़गढ़ कांतिलाल अहारी, प्रतापगढ़ दिनेश निनामा, कोटा शहर सुमित अग्रवाल, कोटा देहात विशाल पार्थ, बूंदी कपिल मेहता, बारां सुरेंद्र परमार, झालावाड़ मनोज तिवारी, बीकानेर शहर लोकेश चाहर, बीकानेर देहात रजनीश कसावा, श्रीगंगानगर देवकिशन मारू, हनुमानगढ़ दिलीप सिंह राजपुरोहित, चूरु राजपाल चौधरी, भरतपुर अभिषेक मीणा, सवाई माधोपुर विपुल शर्मा, करौली उपेंद्र कुशवाहा, धौलपुर धीरज पांडेय को जिम्मेदारी दी है.

जयपुर. भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ने शनिवार को अपनी जिला मंडल संगठन संरचना के लिए भाजपा नेत्रियों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मुंद्रा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिलों में मंडल संगठन के लिए इन महिला नेताओं को जिम्मेदारी दी है. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भाजपा के संरचना जिला प्रभारियों की घोषणा की.

पढ़ें: SPECIAL: कुछ खास हैं इन बच्चों की मां अंजू नेहरा, दिव्यांग बच्चों का जीवन संवारने का कर रही प्रयास

महिला मोर्चा की सूची के अनुसार जयपुर शहर की जिम्मेदारी जयश्री घर को, जयपुर देहात उत्तर की जिम्मेदारी बादाम वर्मा को, जयपुर देहात दक्षिण की जिम्मेदारी स्नेहा कोम्बोज को, सीकर की जिम्मेदारी अंजू मिश्रा को, अलवर उत्तर और देहात की जिम्मेदारी पूजा यादव को, झुंझुनू की जिम्मेदारी दीपा नाथावत को, दौसा की जिम्मेदारी बादाम वर्मा को, पाली, जैसलमेर, सिरोही, फलोदी, बाड़मेर की जिम्मेदारी इंदिरा राजपुरोहित को दी गई है.

जोधपुर शहर, जोधपुर देहात की जिम्मेदारी रक्षा भंडारी को, जालौर बालोतरा की जिम्मेदारी ज्योति ज्याणी को, कोटा शहर, कोटा देहात बूंदी, बारां, झालावाड़ की जिम्मेदारी अनुसूइया गोस्वामी को, अजमेर शहर और देहात, टोंक की जिम्मेदारी सरिता गेना को, नागौर शहर व देहात, भीलवाड़ा की जिम्मेदारी रजनी बागड़िया, बीकानेर शहर व देहात, श्रीगंगानगर, चूरु, हनुमानगढ़ की जिम्मेदारी विनीता अहूजा को, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर की जिम्मेदारी राधा भारद्वाज को, उदयपुर शहर व देहात, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ की जिम्मेदारी किरण तातेड़ को, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी कृष्णा कटारा को दी है.

पढ़ें: फर्जीवाड़ा! आंसू बहाने को मजबूर नैनाराम के नयन, मजदूर को मिला 43 लाख टैक्स चुकाने का नोटिस

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भाजपा के संरक्षक जिला प्रभारियों की घोषणा की है. जिसमें जयपुर शहर सौरभ फौजदार, जयपुर देहात उत्तर रोशनी शर्मा, उदयपुर देहात दक्षिण जयंत यादव, अलवर दक्षिण जय सिंह शेखावत, अलवर उत्तर अर्जुन यादव, दौसा विकास मीणा, सीकर अभय गुर्जर, झुंझुनू मनीष प्रजापति, जोधपुर शहर रामेश्वर छाबा, जोधपुर दक्षिण सुरेश दाधीच, जोधपुर उत्तर कपिल सिसोदिया, पाली विनोद सिंह, जालोर जितेंद्र सिंह राठौड़, सिरोही स्वरूप माहेश्वरी, बाड़मेर वरुण धनाडिया, बालोतरा समीर खान, जैसलमेर अनंत विश्नोई को सौंपा गया है.

अजमेर शहर राजू धतरवाल, अजमेर देहात राजकुमार बिवाल , टोंक नरेंद्र पिलानिया, भीलवाड़ा चंद्रवीर सिंह, नागौर से रामकेश मीणा, नागौर देहात सुनील विश्नोई , उदयपुर शहर सौरभ मंडल , उदयपुर देहात शुभम विजयवर्गीय, राजसमंद शिवांगी कानावत, बांसवाड़ा कुलदीप शर्मा, डूंगरपुर कुलदीप शर्मा, चित्तौड़गढ़ कांतिलाल अहारी, प्रतापगढ़ दिनेश निनामा, कोटा शहर सुमित अग्रवाल, कोटा देहात विशाल पार्थ, बूंदी कपिल मेहता, बारां सुरेंद्र परमार, झालावाड़ मनोज तिवारी, बीकानेर शहर लोकेश चाहर, बीकानेर देहात रजनीश कसावा, श्रीगंगानगर देवकिशन मारू, हनुमानगढ़ दिलीप सिंह राजपुरोहित, चूरु राजपाल चौधरी, भरतपुर अभिषेक मीणा, सवाई माधोपुर विपुल शर्मा, करौली उपेंद्र कुशवाहा, धौलपुर धीरज पांडेय को जिम्मेदारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.