जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के चलते बड़े धार्मिक स्थल से लेकर शैक्षणिक संस्थान तक बंद है, लेकिन इस बीच जयपुर में पार्षद चुनाव को लेकर प्रचार शुरू हो चुका है. इसके लिए रैली और सभाओं का आयोजन नहीं बल्कि पोस्टर और होर्डिंग का इस्तेमाल हो रहा है. जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में कुछ बीजेपी नेता ऐसे हैं, जो पार्टी की घोषणा के बिना ही खुद को पार्षद प्रत्याशी मानकर अपने प्रचार में जुटे हैं.
विद्याधर नगर में भाजपा कार्यकर्ता जयदीप सिंह शेखावत के बतौर वार्ड 41 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी के रूप में पोस्टर देखे जा सकते हैं. यह पोस्टर शेखावत की गाड़ी के साथ समर्थकों की गाड़ी पर चस्पा किए गए हैं. बकायदा पोस्टर में स्थानीय भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोटो हैं. साथ ही भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल और वार्ड संख्या 41 का भी जिक्र है. इस पोस्टर में जयदीप सिंह शेखावत के नाम के साथ ही उनका मोबाइल नंबर और पार्षद प्रत्याशी लिखा हुआ है. अब यह बात और है कि भाजपा ने अब तक जयपुर नगर निगम के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है और चुनाव को लेकर फिलहाल संशय के बादल छाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का APO हुए DIG पर बड़ा बयान, कहा- लक्ष्मण गौड़ को बचाने की कोशिश की जा रही है
वहीं इस बारे में जब स्थानीय भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी से पूछा गया, तो उन्होंने इस पूरी घटना क्रम से अनभिज्ञता जताई. राजवी का कहना था कई कार्यकर्ता अति उत्साह में इस प्रकार के पोस्टर लगाकर घूम रहे होंगे, लेकिन पार्टी की ओर से अभी किसी को प्रत्याशी घोषित किया ही नहीं गया है. बता दें कि पहले जयपुर नगर निगम के चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन कोरोना संकट के बीच कोर्ट ने 31 अगस्त तक ये चुनाव करवाने के निर्देश दिए, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के संकट को देखते हुए संभवतः ये चुनाव अगस्त से भी आगे खिसक सकते हैं.