ETV Bharat / city

Vasundhara In Mewar: वसुंधरा की मेवाड़ यात्रा से संभाग का ये दिग्गज नेता रहेगा दूर... - Vasundhara

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Former CM Vasundhara Raje Scindia) आज से मेवाड़ यात्रा (Mewar Yatra) पर हैं. अपने दौरे की शुरूआत वो चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ मंदिर (Sanwaria Seth Mandir) में माथा टेक कर करेंगी. अहम बात ये है कि इस दौरान भाजपा के दिग्गज गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) नदारद रहेंगे.

Vasundhara In Mewar
पूर्व मुख्यमंत्री सांवरिया सेठ मंदिर दर्शन के साथ करेंगी आगाज
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 10:52 AM IST

जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) की मेवाड़ दर्शन यात्रा (Mewar Yatra) आज चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ मंदिर (Sanwaria Seth Mandir) में दर्शन के साथ शुरू हो गई है.

वसुंधरा (Vasundhara) का ये दौरा सियासी हलकों में हलचल पैदा कर रही है. वजह दौरे के साथ ही मेवाड़ क्षेत्र से ही आने वाले भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) की दूरी है. यात्रा आज से शुरू हुई लेकिन कटारिया (Kataria) एक दिन पहले ही जयपुर (Jaipur) कूच कर गए.

पढ़ें- Raje's Proposed Mewar Trip : वसुंधरा की 'मेवाड़ यात्रा' को लेकर बढ़ी राजनीतिक हलचल, विरोधियों को दिखाएंगी ताकत

खेमेबाजी तो कारण नहीं!

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) उदयपुर संभाग (Udaipur Sambhag) यानी मेवाड़ (Mewar) में भाजपा (BJP) का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं. ऐसे में उनका न होना खेमेबाजी (Groupism) की अटकलों को सही साबित करता है. खास बात ये है कि उदयपुर संभाग से जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) अपनी यात्रा का आगाज कर रही हैं तो कटारिया राजधानी जयपुर (Jaipur) पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि वो अगले कुछ दिन या फिर कहें 26 नवंबर 2021 तक जयपुर (Jaipur) में ही रहेंगे. 26 नवंबर को ही राजे की इस यात्रा का समापन भी होगा.

औपचारिक ऐलान नहीं, बताया गया निजी

दरअसल, वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की यह यात्रा सियासी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इस यात्रा को लेकर कोई औपचारिक ऐलान (Formal) नहीं किया गया. इसका कार्यक्रम नहीं बनाया गया था और न ही यह कार्यक्रम और यात्रा पार्टी के बैनर तले हो रही है. तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार वसुंधरा (Vasundhara) इस यात्रा के जरिए मेवाड़ के तीर्थ स्थलों पर दर्शन (Mewar Darshan) करेगी और यहां के जिलों में दिवंगत हुए नेताओं के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगी. इस दौरान भाजपा (BJP) के कई नेता उनके साथ भी रहेंगे. वहीं सूत्र ये भी बता रहे हैं कि इस दौरान प्रदेश संगठन (BJP Sanghathan) से जुड़े पदाधिकारियों की मौजूदगी की संभावना कम ही है.

चित्तौड़गढ़ से यात्रा की शुरुआत और अजमेर में होगा समापन

बताया जा रहा है कि राजे का दौरा आज, यानी 23 से 26 नवंबर (Vasundhara Raje Mewar Yatra) के बीच होगा. राजे इस दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चितौड़गढ, पाली, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में जा सकती हैं. वे कई मंदिरों में दर्शन करेंगी और साथ ही जिन-जिन नेताओं का निधन हो चुका है, उनके घर भी जाएंगी.

जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) की मेवाड़ दर्शन यात्रा (Mewar Yatra) आज चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ मंदिर (Sanwaria Seth Mandir) में दर्शन के साथ शुरू हो गई है.

वसुंधरा (Vasundhara) का ये दौरा सियासी हलकों में हलचल पैदा कर रही है. वजह दौरे के साथ ही मेवाड़ क्षेत्र से ही आने वाले भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) की दूरी है. यात्रा आज से शुरू हुई लेकिन कटारिया (Kataria) एक दिन पहले ही जयपुर (Jaipur) कूच कर गए.

पढ़ें- Raje's Proposed Mewar Trip : वसुंधरा की 'मेवाड़ यात्रा' को लेकर बढ़ी राजनीतिक हलचल, विरोधियों को दिखाएंगी ताकत

खेमेबाजी तो कारण नहीं!

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) उदयपुर संभाग (Udaipur Sambhag) यानी मेवाड़ (Mewar) में भाजपा (BJP) का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं. ऐसे में उनका न होना खेमेबाजी (Groupism) की अटकलों को सही साबित करता है. खास बात ये है कि उदयपुर संभाग से जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) अपनी यात्रा का आगाज कर रही हैं तो कटारिया राजधानी जयपुर (Jaipur) पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि वो अगले कुछ दिन या फिर कहें 26 नवंबर 2021 तक जयपुर (Jaipur) में ही रहेंगे. 26 नवंबर को ही राजे की इस यात्रा का समापन भी होगा.

औपचारिक ऐलान नहीं, बताया गया निजी

दरअसल, वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की यह यात्रा सियासी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इस यात्रा को लेकर कोई औपचारिक ऐलान (Formal) नहीं किया गया. इसका कार्यक्रम नहीं बनाया गया था और न ही यह कार्यक्रम और यात्रा पार्टी के बैनर तले हो रही है. तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार वसुंधरा (Vasundhara) इस यात्रा के जरिए मेवाड़ के तीर्थ स्थलों पर दर्शन (Mewar Darshan) करेगी और यहां के जिलों में दिवंगत हुए नेताओं के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगी. इस दौरान भाजपा (BJP) के कई नेता उनके साथ भी रहेंगे. वहीं सूत्र ये भी बता रहे हैं कि इस दौरान प्रदेश संगठन (BJP Sanghathan) से जुड़े पदाधिकारियों की मौजूदगी की संभावना कम ही है.

चित्तौड़गढ़ से यात्रा की शुरुआत और अजमेर में होगा समापन

बताया जा रहा है कि राजे का दौरा आज, यानी 23 से 26 नवंबर (Vasundhara Raje Mewar Yatra) के बीच होगा. राजे इस दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चितौड़गढ, पाली, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में जा सकती हैं. वे कई मंदिरों में दर्शन करेंगी और साथ ही जिन-जिन नेताओं का निधन हो चुका है, उनके घर भी जाएंगी.

Last Updated : Nov 23, 2021, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.