जयपुर. भागवत कथा का आयोजन 21 अप्रैल से शुरू हुआ था और 27 अप्रैल को समापन किया जाएगा. भागवत कथा में (Shri Govind Devji Temple in Jaipur) जलदाय मंत्री महेश जोशी के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, भाजपा के पूर्व विधायक अशोक परनामी, सुरेंद्र पारीक, भाजपा नेत्री सुमन शर्मा, कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा सुरेश मिश्रा, संजय जैन समेत भाजपा और कांग्रेस के नेता एक साथ बैठे हुए नजर आए.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने आराध्य देव गोविंद देवजी के दर्शन किए और देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी (Vasundhara Raje in Shri Govind Devji Temple) गोविंद देवजी के दर्शन किए. राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत कांग्रेस और बीजेपी नेता कथा के समापन पर भगवान की आरती में शामिल हुए.
ऐसे प्रवचन होने चाहिए, इससे सौहार्दपूर्ण वातावरण फेलता है : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रवचन का आनंद सभी ने लिया है. ऐसे प्रवचन होने चाहिए, इससे सौहार्द पूर्ण वातावरण फेलता है. शुद्धि आती है और प्रेमी लोगों को एक साथ इकट्ठा होने का मौका मिलता है. भगवान गोविंद देवजी के बहुत अच्छे दर्शन हुए हैं, यहां आकर बहुत अच्छा लगा है.
कांग्रेस सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि (Mahesh Joshi in Shri Govind Devji Temple) यह गोविंद की नगरी है. किसी धर्म या किसी जाति का हो, जो भक्ति भाव जयपुर के लोगों में हैं, वह किसी में नहीं. गोविंद के दरबार में आज भागवत कथा का छठा दिन था. कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं हैं. मंत्री रमेश मीणा, मंत्री लालचंद कटारिया समेत कई मंत्री भी भागवत कथा में पहुंचे.
उन्होंने कहा कि यह गैर राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम है. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया. भागवत कथा में जयपुर की गंगा-जमुनी तहजीब को साकार किया गया है. महेश जोशी ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी में प्रेम भावना कूट-कूट कर भरे. जिससे अमन-चैन और शांति से जयपुर की विरासत और पहचान को आगे बढ़ा सके. अमन चैन और शांति रखते हुए देश को विकास के पथ पर ले जा सकते हैं. हम सभी मिलकर अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.