जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच एक बार फिर आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ट्विटर के जरिए हमला बोला है. बेनीवाल ने एसओजी द्वारा सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों को नोटिस दिए जाने के बाद कुछ मीडिया ने प्रसारित खबरों को लेकर आए मुख्यमंत्री के ट्वीट पर निशाना साधा है.
-
राज्य सरकार की एजेंसी के माध्यम से ऐसे कृत्य स्वयं मुख्यमंत्री जी करवा रहे है और कोंग्रेस पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़ने को आतुर है ऐसे में अवसाद ग्रस्त होकर दूसरी बार मुख्यमंत्री जी ने परोक्ष रूप से मीडिया को धमकी दी है
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सीएम गहलोत जी को मीडिया से माफी मांगनी चाहिए ! https://t.co/YZlHMDarSv
">राज्य सरकार की एजेंसी के माध्यम से ऐसे कृत्य स्वयं मुख्यमंत्री जी करवा रहे है और कोंग्रेस पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़ने को आतुर है ऐसे में अवसाद ग्रस्त होकर दूसरी बार मुख्यमंत्री जी ने परोक्ष रूप से मीडिया को धमकी दी है
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 12, 2020
सीएम गहलोत जी को मीडिया से माफी मांगनी चाहिए ! https://t.co/YZlHMDarSvराज्य सरकार की एजेंसी के माध्यम से ऐसे कृत्य स्वयं मुख्यमंत्री जी करवा रहे है और कोंग्रेस पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़ने को आतुर है ऐसे में अवसाद ग्रस्त होकर दूसरी बार मुख्यमंत्री जी ने परोक्ष रूप से मीडिया को धमकी दी है
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 12, 2020
सीएम गहलोत जी को मीडिया से माफी मांगनी चाहिए ! https://t.co/YZlHMDarSv
बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बौखलाहट में भूल रहे हैं कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और एसओजी द्वारा जो नोटिस राज्य के डिप्टी सीएम को मिला उसके बाद जनता की आलोचना को देखते हुए सीएम और अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए जारी नोटिस वायरल हुए.
-
चूंकि SOG का Notice 10 जुलाई को जारी हुआ ऐसे में कल प्रेस वार्ता में इस बात का जिक्र तक गहलोत जी ने नही किया और आज जब जनता सवाल खड़ा करने लगी तो नोटिश को सामान्य कार्यवाही का हिस्सा बताकर मीडिया को @ashokgehlot51 जी ने आरोपित कर दिया जो शोभनीय नही है !@RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/1
">चूंकि SOG का Notice 10 जुलाई को जारी हुआ ऐसे में कल प्रेस वार्ता में इस बात का जिक्र तक गहलोत जी ने नही किया और आज जब जनता सवाल खड़ा करने लगी तो नोटिश को सामान्य कार्यवाही का हिस्सा बताकर मीडिया को @ashokgehlot51 जी ने आरोपित कर दिया जो शोभनीय नही है !@RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 12, 2020
1/1चूंकि SOG का Notice 10 जुलाई को जारी हुआ ऐसे में कल प्रेस वार्ता में इस बात का जिक्र तक गहलोत जी ने नही किया और आज जब जनता सवाल खड़ा करने लगी तो नोटिश को सामान्य कार्यवाही का हिस्सा बताकर मीडिया को @ashokgehlot51 जी ने आरोपित कर दिया जो शोभनीय नही है !@RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 12, 2020
1/1
पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के बाद बदले राजस्थान के राजनीतिक हालात
बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए यह भी लिखा है कि नोटिस 10 जुलाई को जारी हुआ. लेकिन शनिवार को हुई मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता में इस बात का जिक्र तक नहीं किया और जब रविवार को जनता सवाल करने लगी तो नोटिस को मुख्यमंत्री जी ने सामान्य कार्रवाई को बता दिया.
ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट के जरिए हनुमान बेनीवाल ने यह भी लिखा कि राज्य सरकार की एजेंसी के माध्यम से ऐसा करते खुद मुख्यमंत्री करवा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़ने को आतुर हैं. ऐसे में दूसरी बार मुख्यमंत्री जी ने परोक्ष रूप से मीडिया को धमकी दी है और पूर्व में भी खबर प्रकाशित करने पर ही विज्ञापन देने जैसी धमकी मुख्यमंत्री जी मीडिया को दे चुके हैं. बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री से मीडिया से माफी मांगने को भी कहा.