जयपुर. लंबे अरसे के बाद प्रदेशवासियों को मानसून की बारिश राहत देती हुई नजर आ रही है. बीते 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते भीषण गर्मी और उमस से आमजन को राहत मिली है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कोटा में दर्ज की गई है.
पढ़ेंः गुलाबी नगरी में बरस रहे मेघ...जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
कोटा में इस दौरान 61 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अलवर के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. अलवर के बहरोड़ में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 195 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, नीमराना में 190 मिलीमीटर और बानसूर में 136 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
बीते 48 घंटों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. इस दौरान दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. रात के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बारिश का दौर इसी तरह से चलने की संभावना है. इसके साथ ही जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.
पढ़ेंः भारी बरसात के बीच किसानों ने किया सत्याग्रह, पुलिस ने हिरासत में लेकर संसद थाने पहुंचाया
मौसम विभाग ने करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. पश्चिमी राजस्थान में भी इस दौरान कई कई मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.