ETV Bharat / city

नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी की जमानत अर्जी खारिज - नकली इंजेक्शन बेचने वाला आरोपी

नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी शंकर दयाल सैनी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया है. अदालत ने कहा कि आरोपी पर गंभीर आरोप हैं ऐसे में उसे रिहा नहीं कर सकते.

नकली इंजेक्शन बेचने वाला आरोपी, accused of selling fake injections
नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी की जमानत अर्जी खारिज
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 7:29 PM IST

जयपुर.अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-3 जयपुर महानगर द्वितीय ने नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी शंकर दयाल सैनी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा है कि आरोपी पर गंभीर आरोप है और पुलिस का अनुसंधान लंबित है. ऐसे में आरोपी को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता.

पढ़ेंः राष्ट्रपति के काफिले को लेकर रोका था ट्रैफिक, जाम में फंसी एंबुलेंस, IIA अध्यक्ष की मौत

जमानत अर्जी में कहा गया कि उसे प्रकरण में फंसाया गया है. इसके अलावा उससे न तो कोई पूछताछ होनी है और ना ही कोई बरामदगी शेष है. ऐसे में उसे जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना रेमडेसिवीर साल्ट वाले इंजेक्शन बेचकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया है.

आरोपी इस नकली इंजेक्शन के पन्द्रह हजार रुपए तक वसूल करता था. प्रकरण में पुलिस का अनुसंधान जारी है. ऐसे में यदि आरोपी को जमानत दी गई तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.

पढ़ेः Rajasthan University ने मुख्य और सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, 28 जून से खुलेगा पोर्टल

मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने डिस्ट्रीब्यूटर राम अवतार यादव को इंजेक्शन बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसने बताया कि उसने शंकर और विक्रम सिंह से इंजेक्शन लिए थे. जबकि शंकर और विक्रम ने डॉ. जितेश अरोड़ा से यह इंजेक्शन खरीदे थे.

जयपुर.अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-3 जयपुर महानगर द्वितीय ने नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी शंकर दयाल सैनी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा है कि आरोपी पर गंभीर आरोप है और पुलिस का अनुसंधान लंबित है. ऐसे में आरोपी को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता.

पढ़ेंः राष्ट्रपति के काफिले को लेकर रोका था ट्रैफिक, जाम में फंसी एंबुलेंस, IIA अध्यक्ष की मौत

जमानत अर्जी में कहा गया कि उसे प्रकरण में फंसाया गया है. इसके अलावा उससे न तो कोई पूछताछ होनी है और ना ही कोई बरामदगी शेष है. ऐसे में उसे जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना रेमडेसिवीर साल्ट वाले इंजेक्शन बेचकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया है.

आरोपी इस नकली इंजेक्शन के पन्द्रह हजार रुपए तक वसूल करता था. प्रकरण में पुलिस का अनुसंधान जारी है. ऐसे में यदि आरोपी को जमानत दी गई तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.

पढ़ेः Rajasthan University ने मुख्य और सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, 28 जून से खुलेगा पोर्टल

मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने डिस्ट्रीब्यूटर राम अवतार यादव को इंजेक्शन बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसने बताया कि उसने शंकर और विक्रम सिंह से इंजेक्शन लिए थे. जबकि शंकर और विक्रम ने डॉ. जितेश अरोड़ा से यह इंजेक्शन खरीदे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.