ETV Bharat / city

राम मंदिर का नक्शा ADA में पास, जल्द शुरू हो सकती है नींव की खुदाई

यूपी के अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का नक्शा और परिसर के ले-आउट को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पास कर दिया. इस मौके पर कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दो तरीके के नक्शे प्रस्तुत किए गए थे. यह दोनों नक्शे विकास प्राधिकरण में सर्वसम्मति से पास कर दिए गए हैं.

राम मंदिर निर्माण, Rajasthan news
राम मंदिर का नक्शा पास
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 2:09 PM IST

अयोध्या/जयपुर: भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर की नींव की खुदाई शीघ्र शुरू हो सकती है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बुधवार को राम मंदिर का नक्शा पास कर दिया है. उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में विकास प्राधिकरण की बैठक हो रही थी, जो कि समाप्त हो गई है.

राम मंदिर का नक्शा पास

कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने कहा है कि राम मंदिर का नक्शा और परिसर में विकास के ले-आउट को सर्वसम्मित से अनुमोदित कर दिया गया है. नक्शा पास करने के निर्धारित शुल्क की गणना के बाद स्वीकृत नक्शा राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ राम मंदिर ट्रस्ट ने पूरे परिसर को विकसित करने की योजना बनाई है. निर्माण शुरू करने के पहले तकनीकी रूप से सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के नक्शे के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण में परिसर के विकास का ले-आउट प्रस्तुत किया था.

नियमानुसार श्री राम जन्मभूमि परिसर के पूरे 70 एकड़ के ले-आउट और मंदिर के नक्शे पर अनुमति देने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने एक बैठक आयोजित की थी. इसमें कमिश्नर एमपी अग्रवाल, जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, ट्रस्ट के सदस्य, नजूल डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, अग्निशमन विभाग, सिंचाई विभाग समेत 9 विभागों के सक्षम अधिकारी मौजूद रहे. सभी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण ने राम मंदिर का नक्शा और ले-आउट पास कर दिया.

यह भी पढ़ें. कोरोना की जद में आए कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता, CM गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

राम मंदिर निर्माण को लेकर कानूनी रुप से सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण के कार्य में तेजी आएगी. शीघ्र ही मंदिर के नींव की खुदाई शुरू की जा सकती है. मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दो तरीके के नक्शे प्रस्तुत किए गए थे.

पहला राम जन्मभूमि परिसर का ले आउट था, जो 2,74,000 वर्गमीटर का था. वहीं दूसरा राम मंदिर का ड्राफ्ट था, जिसका कुल कवर्ड एरिया 12,879 वर्ग मीटर है. यह दोनों नक्शे विकास प्राधिकरण में सर्वसम्मति से पास कर दिए गए हैं. शुल्क की गणना के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को स्वीकृत नक्शा सौंप दिया जाएगा.

अयोध्या/जयपुर: भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर की नींव की खुदाई शीघ्र शुरू हो सकती है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बुधवार को राम मंदिर का नक्शा पास कर दिया है. उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में विकास प्राधिकरण की बैठक हो रही थी, जो कि समाप्त हो गई है.

राम मंदिर का नक्शा पास

कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने कहा है कि राम मंदिर का नक्शा और परिसर में विकास के ले-आउट को सर्वसम्मित से अनुमोदित कर दिया गया है. नक्शा पास करने के निर्धारित शुल्क की गणना के बाद स्वीकृत नक्शा राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ राम मंदिर ट्रस्ट ने पूरे परिसर को विकसित करने की योजना बनाई है. निर्माण शुरू करने के पहले तकनीकी रूप से सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के नक्शे के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण में परिसर के विकास का ले-आउट प्रस्तुत किया था.

नियमानुसार श्री राम जन्मभूमि परिसर के पूरे 70 एकड़ के ले-आउट और मंदिर के नक्शे पर अनुमति देने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने एक बैठक आयोजित की थी. इसमें कमिश्नर एमपी अग्रवाल, जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, ट्रस्ट के सदस्य, नजूल डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, अग्निशमन विभाग, सिंचाई विभाग समेत 9 विभागों के सक्षम अधिकारी मौजूद रहे. सभी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण ने राम मंदिर का नक्शा और ले-आउट पास कर दिया.

यह भी पढ़ें. कोरोना की जद में आए कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता, CM गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

राम मंदिर निर्माण को लेकर कानूनी रुप से सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण के कार्य में तेजी आएगी. शीघ्र ही मंदिर के नींव की खुदाई शुरू की जा सकती है. मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दो तरीके के नक्शे प्रस्तुत किए गए थे.

पहला राम जन्मभूमि परिसर का ले आउट था, जो 2,74,000 वर्गमीटर का था. वहीं दूसरा राम मंदिर का ड्राफ्ट था, जिसका कुल कवर्ड एरिया 12,879 वर्ग मीटर है. यह दोनों नक्शे विकास प्राधिकरण में सर्वसम्मति से पास कर दिए गए हैं. शुल्क की गणना के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को स्वीकृत नक्शा सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.