ETV Bharat / city

राज्यसभा- 2020 का चुनाव जारी...बोले अविनाश पांडे- जोड़-तोड़ में भाजपा कामयाब नहीं होगी, जीतेंगे दोनों प्रत्याशी - Rajasthan news

राज्यसभा का चुनाव शुक्रवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है. इस बीच राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर अविनाश पांडे ने BJP को घेरा है. पांडे ने कहा कि समय आने पर पार्टी खुलासा करेगी की खरीद फरोख्त की कोशिश कौन कर रहा था.

अविनाश पांडे  Rajasthan Rajya Sabha elections
अविनाश पांडे ने जीत का किया दावा
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:50 AM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर लगाए जा रहे विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर एक बार फिर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने खुलकर बोला है. अविनाश पांडे ने कहा है कि कांग्रेस ने जिस प्रकार 10 दिन तक विधायकों का काम किया, उससे बीजेपी के खरीद-फरोख्त के मंसूबों पर पानी फिर गया और अब हमारे दोनों प्रत्याशी जीतेंगे.

अविनाश पांडे ने जीत का किया दावा

राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सिरे से नकारा दिया है. पांडे ने ये भी कहा कि समय आने पर पार्टी इस बात का भी खुलासा करेगी की खरीद-फरोख्त की कोशिश कौन कर रहा था और कैसे की जा रही थी? पांडे ने कहा कि देश के कई राज्य में इसका उदाहरण है, जहां भाजपा ने तोड़फोड़ कर अपनी सरकार बनाई और लोकतंत्र का माखौल उड़ाया है.

यह भी पढ़ें. राज्यसभा 'रण': कांग्रेस विधायकों में आपसी मतभेद नहीं, दोनों प्रत्याशी जीतेंगे- टीएस सिंह देव

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से ये सवाल किया गया कि भाजपा नेता यही सवाल कर रहे हैं कि यदि कांग्रेस ने आरोप लगाया है तो वह खरीद-फरोख्त करने वालों का नाम भी बताए. इस पर पांडे ने कहा कि जल्द ही समय आने पर पार्टी इसे भी उजागर करेगी, लेकिन फिलहाल जिस मकसद से कांग्रेस पार्टी ने विधायकों का काम किया, उसमें हम सफल हो गए. हमारे दोनों ही प्रत्याशी विजयी होंगे.

यह भी पढ़ें. राज्यसभा का 'रण': शुक्रवार सुबह होगा मतदान, शाम को आएंगे परिणाम

बता दें, शुक्रवार शाम तक राज्यसभा चुनाव का फैसला आ जाएगा. इन चुनाव में कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को बतौर प्रत्याशी खड़ा किया है और विधायकों की संख्या बल के आधार पर इन दोनों ही प्रत्याशियों का जीतना तय है.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर लगाए जा रहे विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर एक बार फिर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने खुलकर बोला है. अविनाश पांडे ने कहा है कि कांग्रेस ने जिस प्रकार 10 दिन तक विधायकों का काम किया, उससे बीजेपी के खरीद-फरोख्त के मंसूबों पर पानी फिर गया और अब हमारे दोनों प्रत्याशी जीतेंगे.

अविनाश पांडे ने जीत का किया दावा

राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सिरे से नकारा दिया है. पांडे ने ये भी कहा कि समय आने पर पार्टी इस बात का भी खुलासा करेगी की खरीद-फरोख्त की कोशिश कौन कर रहा था और कैसे की जा रही थी? पांडे ने कहा कि देश के कई राज्य में इसका उदाहरण है, जहां भाजपा ने तोड़फोड़ कर अपनी सरकार बनाई और लोकतंत्र का माखौल उड़ाया है.

यह भी पढ़ें. राज्यसभा 'रण': कांग्रेस विधायकों में आपसी मतभेद नहीं, दोनों प्रत्याशी जीतेंगे- टीएस सिंह देव

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से ये सवाल किया गया कि भाजपा नेता यही सवाल कर रहे हैं कि यदि कांग्रेस ने आरोप लगाया है तो वह खरीद-फरोख्त करने वालों का नाम भी बताए. इस पर पांडे ने कहा कि जल्द ही समय आने पर पार्टी इसे भी उजागर करेगी, लेकिन फिलहाल जिस मकसद से कांग्रेस पार्टी ने विधायकों का काम किया, उसमें हम सफल हो गए. हमारे दोनों ही प्रत्याशी विजयी होंगे.

यह भी पढ़ें. राज्यसभा का 'रण': शुक्रवार सुबह होगा मतदान, शाम को आएंगे परिणाम

बता दें, शुक्रवार शाम तक राज्यसभा चुनाव का फैसला आ जाएगा. इन चुनाव में कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को बतौर प्रत्याशी खड़ा किया है और विधायकों की संख्या बल के आधार पर इन दोनों ही प्रत्याशियों का जीतना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.