जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका एक उदाहरण गुरुवार सुबह देखने को मिला. यहां सुबह लोग उठे तो उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण जोशी के घर के बाहर गाड़ियों को टूटा फूटा (Attack On Cars Parked Outside SMS Senior Doctor Residence) पाया. पुलिस को सूचना दी गई. वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
देर रात खातीपुरा रोड पर भारत पैट्रोल पंप के पास डॉक्टर के घर के बाहर 2 कार खड़ी हुई थीं. बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करके क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज (CCTV Footage In SMS Doctor attack Case) खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
गाड़ियों को अज्ञात बदमाशों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर (Revengeful Act By Miscreants On SMS Doctor 4 Wheelers) दिया है. खास बात ये है कि ये अटैक Targeted था. घटनास्थल के पास कई गाड़ियां खड़ी हुई थीं, लेकिन डॉक्टर प्रवीण जोशी की ही दोनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. जबकि अन्य कारों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. कार के अंदर से कुछ भी सामान चोरी नहीं हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने बदले के तहत या किसी रंजिश के चलते ये वारदात की. पुलिस भी ऐसा ही मान रही है. हालांकि डॉक्टर ने किसी भी व्यक्ति से रंजिश होने से इनकार (SMS Doctor Denies Personal Revenge Angle) किया है.
पुलिस डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए वारदात का खुलासा करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम तैयार की गई है.