जयपुर. पिछले लंबे समय से चल रहे कोरोना संक्रमण के चलते अदालतों में कामकाज काफी सीमित हो गया है. जिसके चलते अधिकांश वकीलों के पास काम नहीं है. दूसरी ओर इनके संक्रमित होने पर परिवार को आर्थिक संकट का सामना की करना पड़ रहा है.
ऐसे में वकीलों को राहत देने के लिए सांगानेर बार एसोसिएशन ने बीडा उठाया है. एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमित होने पर अपने सदस्य वकीलों को पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता के तौर पर देने की घोषणा भी की है.
इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि वकील के कोरोना संक्रमित होने पर उसकी ओर से एसोसिएशन को अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट भेजी जाएगी. इसके तत्काल बाद संबंधित वकील को एसोसिएशन की ओर से पांच हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
ताकि वह अपना सुचारू इलाज ले सके। इसके अलावा यदि किसी जरूरतमंद वकील को राशन आदि की जरूरत होगी तो उसकी भी पूर्ति की जाएगी. जैन ने बताया कि ऐसे मामलों में वकील की गरिमा को देखते हुए उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.