ETV Bharat / city

बागी विधायकों का मामलाः 24 जुलाई तक विधानसभा स्पीकर भी करेंगे हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार

पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले में विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि वे भी 24 जुलाई तक हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार करेंगे.

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 9:03 PM IST

Hearing on the petition of Sachin Pilot, Rebel MLAs Case
बागी विधायकों का मामला

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उफान के बीच सचिन पायलट गुट के विधायकों की ओर से हाईकोर्ट में लगाए गए याचिका पर निर्णय को 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा गया है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भी साफ कर दिया है कि वो भी 24 जुलाई तक फिलहाल इंतजार करेंगे और हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे.

दरअसल, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की याचिका पर ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने 19 विधायकों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन इस बीच कुछ विधायक हाईकोर्ट की शरण में चले गए. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने भी अपना निर्णय फिलहाल स्थगित रखा. अब इस पूरे मामले पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक अपना निर्णय सुरक्षित रखा है और स्पीकर से भी तब तक याचिका पर कोई निर्णय नहीं सुनाने का आग्रह किया है.

पढ़ें- पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक फैसला रखा सुरक्षित

ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीपी जोशी ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में न्यायपालिका और विधायिका के बीच पूरा तालमेल बनाया रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि अब जब न्यायपालिका ने इस मामले को 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा है, ऐसे में वह भी तब तक इंतजार करेंगे. स्पीकर सीपी जोशी ने 19 विधायकों को जारी नोटिस के मामले में कार्रवाई को 24 जुलाई की शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उफान के बीच सचिन पायलट गुट के विधायकों की ओर से हाईकोर्ट में लगाए गए याचिका पर निर्णय को 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा गया है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भी साफ कर दिया है कि वो भी 24 जुलाई तक फिलहाल इंतजार करेंगे और हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे.

दरअसल, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की याचिका पर ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने 19 विधायकों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन इस बीच कुछ विधायक हाईकोर्ट की शरण में चले गए. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने भी अपना निर्णय फिलहाल स्थगित रखा. अब इस पूरे मामले पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक अपना निर्णय सुरक्षित रखा है और स्पीकर से भी तब तक याचिका पर कोई निर्णय नहीं सुनाने का आग्रह किया है.

पढ़ें- पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक फैसला रखा सुरक्षित

ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीपी जोशी ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में न्यायपालिका और विधायिका के बीच पूरा तालमेल बनाया रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि अब जब न्यायपालिका ने इस मामले को 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा है, ऐसे में वह भी तब तक इंतजार करेंगे. स्पीकर सीपी जोशी ने 19 विधायकों को जारी नोटिस के मामले में कार्रवाई को 24 जुलाई की शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.