ETV Bharat / city

प्रदेश की गहलोत सरकार में बहुसंख्यक असुरक्षित, करौली दंगा पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा -अशोक परनामी - Rajasthan hindi news

राजस्थान में पिछले दिनों हुए एक के बाद एक सांप्रदायिक दंगों के मामले में भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार (Ashok parnami target gehlot government) पर हमला बोला है. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के बहुसंख्यक मौजूदा सरकार में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Ashok parnami target gehlot government
गहलोत सरकार पर परनामी का हमला
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 8:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान में पिछले दिनों एक के बाद एक हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने गहलोत सरकार (Ashok parnami target gehlot government) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के बहुसंख्यक मौजूदा सरकार में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण करौली दंगों के पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया है.

अशोक परनामी ने कहा कि राजस्थान में जब से गहलोत सरकार बनी है, तब से बहुसंख्यक अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. राजस्थान में पिछले दिनों एक के बाद एक हुई सांप्रदायिक घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से बहुसंख्यक को न्याय नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जोधपुर में जो घटना हुई वह तो पूरी तरीके से कांग्रेस सरकार लापरवाही की वजह से हुई है.

गहलोत सरकार पर परनामी का हमला

पढ़ें. Congress MLA Barricading: उदयपुर बाड़ेबंदी में पहुंचे डोटासरा, तीनों सीटों पर किया जीत का दावा...भाजपा को भी घेरा

करौली दंगा पीड़ितों को नही मिला मुआवजाः अशोक परनामी ने कहा कि गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति का परिणाम है कि करौली दंगा पीड़ितों को अभी तक सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत तो उन पीड़ितों के सर्वे की भी नहीं थी . वह तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वहां का दौरा किया और सरकार पर दबाव बनाया तब जाकर सरकार ने सर्वे के आदेश दिए. लेकिन सरकार ने सिर्फ सर्वे किया है , पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया . परनामी ने कहा कि करौली में जिस तरह से टारगेट करके बहुसंख्यक समाज को नुकसान पहुंचा है . उससे उनके रोजगार के साधन पूरी तरीके से नष्ट हो चुके हैं, लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है.

पढ़ें. Rajyasabha Election: भाजपा को विधायकों के बाड़ेबंदी की जरूरत नहीं: नरेंद्र तोमर

8 साल सेवा और सुशासन केः मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने मोदी सरकार कामकाज का लेखा जोखा कर रखा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं अंतिम छोर तक व्यक्ति को मिल रही हैं. अंतोदय योजना, नई शिक्षा नीति, गरीब कल्याण योजना, स्वच्छ भारत योजना, उज्जवला योजना जैसी कई योजनाएं जिन्होंने आम लोगों की तकदीर को बदला है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में जिन घरों में बिजली नहीं थी , आज उन घरों में मोदी सरकार ने बिजली पहुंचा दी है. इतना ही नहीं, कश्मीर में 370 को हटाकर एक देश एक संविधान की परिकल्पना को पूरा किया है. बोहरा ने कहा कि मोदी सरकार का 8 साल सेवा और सुशासन के नाम रहा है.

जयपुर. राजस्थान में पिछले दिनों एक के बाद एक हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने गहलोत सरकार (Ashok parnami target gehlot government) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के बहुसंख्यक मौजूदा सरकार में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण करौली दंगों के पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया है.

अशोक परनामी ने कहा कि राजस्थान में जब से गहलोत सरकार बनी है, तब से बहुसंख्यक अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. राजस्थान में पिछले दिनों एक के बाद एक हुई सांप्रदायिक घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से बहुसंख्यक को न्याय नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जोधपुर में जो घटना हुई वह तो पूरी तरीके से कांग्रेस सरकार लापरवाही की वजह से हुई है.

गहलोत सरकार पर परनामी का हमला

पढ़ें. Congress MLA Barricading: उदयपुर बाड़ेबंदी में पहुंचे डोटासरा, तीनों सीटों पर किया जीत का दावा...भाजपा को भी घेरा

करौली दंगा पीड़ितों को नही मिला मुआवजाः अशोक परनामी ने कहा कि गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति का परिणाम है कि करौली दंगा पीड़ितों को अभी तक सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत तो उन पीड़ितों के सर्वे की भी नहीं थी . वह तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वहां का दौरा किया और सरकार पर दबाव बनाया तब जाकर सरकार ने सर्वे के आदेश दिए. लेकिन सरकार ने सिर्फ सर्वे किया है , पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया . परनामी ने कहा कि करौली में जिस तरह से टारगेट करके बहुसंख्यक समाज को नुकसान पहुंचा है . उससे उनके रोजगार के साधन पूरी तरीके से नष्ट हो चुके हैं, लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है.

पढ़ें. Rajyasabha Election: भाजपा को विधायकों के बाड़ेबंदी की जरूरत नहीं: नरेंद्र तोमर

8 साल सेवा और सुशासन केः मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने मोदी सरकार कामकाज का लेखा जोखा कर रखा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं अंतिम छोर तक व्यक्ति को मिल रही हैं. अंतोदय योजना, नई शिक्षा नीति, गरीब कल्याण योजना, स्वच्छ भारत योजना, उज्जवला योजना जैसी कई योजनाएं जिन्होंने आम लोगों की तकदीर को बदला है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में जिन घरों में बिजली नहीं थी , आज उन घरों में मोदी सरकार ने बिजली पहुंचा दी है. इतना ही नहीं, कश्मीर में 370 को हटाकर एक देश एक संविधान की परिकल्पना को पूरा किया है. बोहरा ने कहा कि मोदी सरकार का 8 साल सेवा और सुशासन के नाम रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.