ETV Bharat / city

लाहोटी ने कहा- सांगानेर विधानसभा का घर-घर होगा सैनिटाइज, स्वछता गाने की थीम पर रविन्द्र उपाध्याय से बनवाया गाना - सैनिटाइजेशन थीम सांग

सांगानेर के विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने रविवार को खुद सांगानेर के वार्ड 92 से प्रत्येक घर को सैनिटाइज करने का कार्य स्वयं करके अभियान का शुभारंभ किया. लाहोटी ने कहा कि सैनिटाइजेशन की थीम सॉन्ग व जन जागरण अपील के साथ सैनिटाइज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

ashok lahoti,  ashok lahoti news
सांगानेर विधानसभा का घर-घर होगा सैनिटाइज, स्वछता गाने की थीम पर रविन्द्र उपाध्याय से बनवाया गाना
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर. सांगानेर के विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने रविवार को खुद सांगानेर के वार्ड 92 से प्रत्येक घर को सैनिटाइज करने का कार्य स्वयं करके अभियान का शुभारंभ किया. लाहोटी ने कहा कि सैनिटाइजेशन की थीम सॉन्ग व जन जागरण अपील के साथ सैनिटाइज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और क्षेत्र के सभी वार्डो में भाजपा के कार्यकर्ता और पार्षद अपने अपने वार्डो में घर-घर सैनिटाइज कार्य शुरू कर रहे हैं.

पढे़ं: राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन...शादियों पर 30 जून तक रोक

डॉ. लाहोटी ने एक बयान जारी कर बताया संभवतया देश मे जयपुर पहला स्थान है. जहां सैनिटाइजेशन का थीम सॉन्ग बना है और इसके साथ पूरी विधानसभा के हर घर को निजी स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू हुआ है. लाहोटी ने बताया कि स्वच्छ भारत का इरादा स्वच्छता के थीम सॉन्ग से ही सैनिटाइजेशन का इरादा गाना जयपुर के ही प्रसिद्ध सिंगर रविंद्र उपाध्याय से बनवाया है.

सांगानेर विधानसभा का घर-घर होगा सैनिटाइज

विधायक लाहोटी ने बताया कि पिछली वर्ष कोरोना में भी सांगानेर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने स्वयं की मशीनों को कंधों पर रखकर स्वयं के ही कैमिकल और अन्य सामान से सांगानेर विधानसभा 39 वार्डों के 1 लाख से ज्यादा घरों को सैनिटाइज किया था. उसी प्रकार इस बार भी सभी 39 वार्डों को 1 लाख से ज्यादा घरों को इस थीम सॉन्ग और जनजागरण अपील के साथ सैनिटाइज करने के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की है. जिसमें प्रत्येक वाहनों में एक सैनिटाइज मशीन जिसके साथ पर्याप्त मात्रा मे हाइपोक्लोरीन कैमिकल, पानी की टंकी, मास्क, ग्लव्स, कैप इत्यादि आवश्यक सामग्री की सभी व्यवस्थायें स्वयं के निजी स्तर पर की जा रही है.

लाहोटी ने बताया कि सैनिटाइज के लिए तैयार किए गए थीम गीत के बोल 'घर-घर सैनिटाइज का वादा, ये वादा कर लिया हमने, कोरोना मुक्त वार्ड का इरादा कर लिया हमने' तैयार करवा कर सैनिटाइज वाहनों में लगवाया गया है. जिसे सुनकर लोग अपने घरों से निकलकर अपने-अपने घरों को सैनिटाइज करवा सके.

जयपुर. सांगानेर के विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने रविवार को खुद सांगानेर के वार्ड 92 से प्रत्येक घर को सैनिटाइज करने का कार्य स्वयं करके अभियान का शुभारंभ किया. लाहोटी ने कहा कि सैनिटाइजेशन की थीम सॉन्ग व जन जागरण अपील के साथ सैनिटाइज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और क्षेत्र के सभी वार्डो में भाजपा के कार्यकर्ता और पार्षद अपने अपने वार्डो में घर-घर सैनिटाइज कार्य शुरू कर रहे हैं.

पढे़ं: राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन...शादियों पर 30 जून तक रोक

डॉ. लाहोटी ने एक बयान जारी कर बताया संभवतया देश मे जयपुर पहला स्थान है. जहां सैनिटाइजेशन का थीम सॉन्ग बना है और इसके साथ पूरी विधानसभा के हर घर को निजी स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू हुआ है. लाहोटी ने बताया कि स्वच्छ भारत का इरादा स्वच्छता के थीम सॉन्ग से ही सैनिटाइजेशन का इरादा गाना जयपुर के ही प्रसिद्ध सिंगर रविंद्र उपाध्याय से बनवाया है.

सांगानेर विधानसभा का घर-घर होगा सैनिटाइज

विधायक लाहोटी ने बताया कि पिछली वर्ष कोरोना में भी सांगानेर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने स्वयं की मशीनों को कंधों पर रखकर स्वयं के ही कैमिकल और अन्य सामान से सांगानेर विधानसभा 39 वार्डों के 1 लाख से ज्यादा घरों को सैनिटाइज किया था. उसी प्रकार इस बार भी सभी 39 वार्डों को 1 लाख से ज्यादा घरों को इस थीम सॉन्ग और जनजागरण अपील के साथ सैनिटाइज करने के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की है. जिसमें प्रत्येक वाहनों में एक सैनिटाइज मशीन जिसके साथ पर्याप्त मात्रा मे हाइपोक्लोरीन कैमिकल, पानी की टंकी, मास्क, ग्लव्स, कैप इत्यादि आवश्यक सामग्री की सभी व्यवस्थायें स्वयं के निजी स्तर पर की जा रही है.

लाहोटी ने बताया कि सैनिटाइज के लिए तैयार किए गए थीम गीत के बोल 'घर-घर सैनिटाइज का वादा, ये वादा कर लिया हमने, कोरोना मुक्त वार्ड का इरादा कर लिया हमने' तैयार करवा कर सैनिटाइज वाहनों में लगवाया गया है. जिसे सुनकर लोग अपने घरों से निकलकर अपने-अपने घरों को सैनिटाइज करवा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.