जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत को लेकर सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. शनिवार को जयपुर से दिल्ली जाते समय गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश की बात की जाए तो पिछले 6 साल में इस साल सबसे कम जानें गई हैं.
गहलोत ने कहा कि प्रदेश के हर रोज, रोजाना करीब चार से पांच बच्चों की मौत होती हैं. लेकिन, एक बच्चे की मौत होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होता है. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर साल बच्चों की मौतें 1500, 1400 से 3000 तक भी हुई है. लेकिन, कोटा के जेके लोन अस्पताल में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा के जेके लोन अस्पताल के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है. जिसकी वहां पर जांच कराई जा रही है. इसमें क्या सुधार हो सकता है. बल्कि कोटा ही नहीं पूरे प्रदेश में इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है. कमेटी में जो भी सुधार हो सकता है, वो किया जाएगा.
पढ़ेंः जयपुर में दो नगर निगम को लेकर मांगी गई आपत्तियों में से 115 खारिज
उन्होंने कहा कि पिछली अशोक गहलोत सरकार में भी हमने ऑपरेशन थिएटर रूम और लेबर रूम को सुधारने का कार्य किया था. गहलोत ने कहा कि इस समय सरकार निरोगी राजस्थान को लेकर बहुत ही सख्त है. वहीं उन्होंने कहा कि एम आर आर और एमएमआर के आंकड़ों भी इस साल सबसे कम आए हैं. उसके मुताबिक भी इस साल सबसे कम मौतें हुई हैं. गहलोत ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि ना ही कोई मां और ना ही कोई बच्चा की मौत हो. बल्कि सब स्वस्थ रहें.