ETV Bharat / city

CWC की बैठक में गहलोत ने रखी राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग - Congress asked 5 questions

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मंगलवार को सीएम गहलोत ने राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की है. जिसका कांग्रेस के अन्य नेताओं ने समर्थन किया है. इस दौरान बैठक में कार्य समिति के माध्यम से केंद्र सरकार से 5 सवाल पूछे गए हैं.

Congress working committee meeting, rahul gandhi to be national president again
अशोक गहलोत ने की राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:40 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से एक बार फिर से राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग हुई है. यह मांग मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के समय रखी गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा.

जिसका समर्थन कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी किया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को एक वर्चुअल मीटिंग बुलानी चाहिए और उस के माध्यम से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहिए. वहीं, कार्य समिति के माध्यम से केंद्र सरकार से 5 सवाल भी पूछे गए हैं.

पढ़ें- केंद्र सरकार पर परिवहन मंत्री का हमला, कहा- कोरोना काल में महंगाई रोकने की जगह बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम

  1. अप्रैल-मई 2020 में अब तक गलवान घाटी और हमारी सरजमी पर चीनी सेना की ओर से कितनी बार घुसपैठ की कोशिश की गई है, या घुसपैठ की गई है.
  2. प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में यह क्यों कहा कि हमारी सरजमी पर किसी ने घुसपैठ नहीं की. कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों की ओर से पूछे जाने पर पीएमओ ने 19 जून, 2020 के अपने आधिकारिक बयान से इन शब्दों को क्यों हटा दिया. पीएमओ को 20 जून 2020 को इसका स्पष्टीकरण देने को मजबूर क्यों होना पड़ा.
  3. प्रधानमंत्री ने चीनी घुसपैठ के मामले में रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री की ओर से दिए गए बयानों के विपरीत बयान क्यों दिया.
  4. विदेश मंत्रालय का 20 जून, 2020 का बयान प्रधानमंत्री के 19 जून, 2020 के बयान के विपरीत क्यों है. प्रधानमंत्री के बयान के अनुसार तो चीनी सेना की ओर से हमारी जमीन में घुसपैठ की कोई पुष्टि नहीं की गई तो फिर विदेश मंत्रालय ने 20 जून को शाम को बयान जारी कर यह क्यों कहा कि चीनी सेना मई 2020 की शुरुआत से ही भारतीय सेना की पेट्रोलिंग में बाधा डाल रही थी. चीन ने मई 2020 के मध्य में भारत-चीन सीमा और तीन इलाकों के पश्चिमी सेक्टर के अन्य हिस्सों में एलओसी को पार कर घुसपैठ करने का प्रयास किया. साथ ही चीनी 6 जून, 2020 के बाद एलएसी को पार कर हमारे इलाके में ढांचा खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे.
  5. सरकार पूर्व की स्थिति बहाल करने के लिए क्या कदम उठाएगी.

जयपुर. कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से एक बार फिर से राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग हुई है. यह मांग मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के समय रखी गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा.

जिसका समर्थन कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी किया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को एक वर्चुअल मीटिंग बुलानी चाहिए और उस के माध्यम से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहिए. वहीं, कार्य समिति के माध्यम से केंद्र सरकार से 5 सवाल भी पूछे गए हैं.

पढ़ें- केंद्र सरकार पर परिवहन मंत्री का हमला, कहा- कोरोना काल में महंगाई रोकने की जगह बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम

  1. अप्रैल-मई 2020 में अब तक गलवान घाटी और हमारी सरजमी पर चीनी सेना की ओर से कितनी बार घुसपैठ की कोशिश की गई है, या घुसपैठ की गई है.
  2. प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में यह क्यों कहा कि हमारी सरजमी पर किसी ने घुसपैठ नहीं की. कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों की ओर से पूछे जाने पर पीएमओ ने 19 जून, 2020 के अपने आधिकारिक बयान से इन शब्दों को क्यों हटा दिया. पीएमओ को 20 जून 2020 को इसका स्पष्टीकरण देने को मजबूर क्यों होना पड़ा.
  3. प्रधानमंत्री ने चीनी घुसपैठ के मामले में रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री की ओर से दिए गए बयानों के विपरीत बयान क्यों दिया.
  4. विदेश मंत्रालय का 20 जून, 2020 का बयान प्रधानमंत्री के 19 जून, 2020 के बयान के विपरीत क्यों है. प्रधानमंत्री के बयान के अनुसार तो चीनी सेना की ओर से हमारी जमीन में घुसपैठ की कोई पुष्टि नहीं की गई तो फिर विदेश मंत्रालय ने 20 जून को शाम को बयान जारी कर यह क्यों कहा कि चीनी सेना मई 2020 की शुरुआत से ही भारतीय सेना की पेट्रोलिंग में बाधा डाल रही थी. चीन ने मई 2020 के मध्य में भारत-चीन सीमा और तीन इलाकों के पश्चिमी सेक्टर के अन्य हिस्सों में एलओसी को पार कर घुसपैठ करने का प्रयास किया. साथ ही चीनी 6 जून, 2020 के बाद एलएसी को पार कर हमारे इलाके में ढांचा खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे.
  5. सरकार पूर्व की स्थिति बहाल करने के लिए क्या कदम उठाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.