जयपुर. प्रदेश की सरकारी क्षेत्र की पांचों बिजली कंपनियों में कुल 2370 स्वीकृत पदों पर भर्ती और नियुक्ति की प्रक्रिया आगामी 2 माह में पूरी कर ली जाएगी. अगले 2 महीने में इन पदों पर ऑनलाइन भर्ती परीक्षा होगी, जिसके बाद नियुक्तियां दी जाएगी. वहीं शेष बचे 4124 पदों पर आगामी 3 वर्षों में होने वाली रिक्तियों की भर्ती के लिए ऊर्जा विभाग योजना बना रहा है. ये जानकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव और डिस्कॉम चेयरमैन दिनेश कुमार ने दी.
पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी में गोविंद की रसोई...हर दिन ढाई हजार जरूरतमंदों तक पहुंचा रही फूड पैकेट
ऊर्जा सचिव के अनुसार विद्युत कंपनियों में 2370 पदों पर निकाली गई भर्ती की विज्ञप्ति फरवरी महीने में जारी की गई थी, जिसमें करीब ढाई लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनकी अब ऑनलाइन परीक्षा कराया जाना तय हुआ है. ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार के अनुसार इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं कि अगले 2 माह के भीतर भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण कर इन पदों पर नियुक्तियां दे दी जाएं.
पांचों विद्युत कंपनियों में इन पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान के पांचों विद्युत निगमों में सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, कनिष्ठ रसायनज्ञ, लेखाधिकारी, कार्मिक अधिकारी एवं सूचना सहायक के कुल 1075 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से 23-24 फरवरी 2021 को विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर इच्छुक अभ्यर्थियों से 24 फरवरी से 16 मार्च 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. इसी तरह सहायक कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, आशुलिपिक एवं कनिष्ठ सहायक / वाणिज्यिक सहायक के 1295 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से 23-24 फरवरी 2021 को विज्ञापन जारी कर 2 मार्च से 22 मार्च 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे, जिनकी ऑनलाइन परीक्षा और नियुक्ति की प्रक्रिया अगले 2 महीने में पूर्ण कर ली जाएगी.