ETV Bharat / city

राजस्थान में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव, 28 फरवरी को दुबई से लौटा था मरीज - rajasthan news

जयपुर में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसका इलाज जारी है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर में आइसोलेशन वार्ड, कोरोना वायरस का मरीज, जयपुर में कोरोना वायरस
एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज आया सामने
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 7:53 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 3 हो गई है. हाल ही में दुबई से लौटे एक शख्स के सैंपल पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए मरीज को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज आया सामने

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 85 साल का एक बुजुर्ग हाल ही में 28 फरवरी को दुबई से लौटा था और कुछ दिनों बाद उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने लगे. ऐसे में अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जहां वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ेंः नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रहः किसानों ने आरक्षण पत्र का किया होलिका दहन, JDA को बनाया होलिका

वहीं चिकित्सा विभाग ने कहा है कि एक सैंपल और जांच के लिए भेजा जाएगा, उसके बाद मामले की पुष्टि की जा सकेगी. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस पॉजिटिव मरीज के साथ उसकी पत्नी और बेटे का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है और करीब 235 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. जो इस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. फिलहाल मरीज को इनफेक्शियस विंग में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

अबतक 320 में 316 की रिपोर्ट नेगेटिव

इटली से आए दंपति मिस्टर एंड्री कार्ली और उनकी पत्नी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज ले रहे थे और करीब 1 सप्ताह से अधिक उनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है.चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 320 कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं. जिनमें 316 के सैंपल नेगेटिव आए हैं और इटालियन दंपत्ति के अलावा अन्य कोई मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

जयपुर. राजधानी में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 3 हो गई है. हाल ही में दुबई से लौटे एक शख्स के सैंपल पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए मरीज को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज आया सामने

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 85 साल का एक बुजुर्ग हाल ही में 28 फरवरी को दुबई से लौटा था और कुछ दिनों बाद उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने लगे. ऐसे में अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जहां वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ेंः नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रहः किसानों ने आरक्षण पत्र का किया होलिका दहन, JDA को बनाया होलिका

वहीं चिकित्सा विभाग ने कहा है कि एक सैंपल और जांच के लिए भेजा जाएगा, उसके बाद मामले की पुष्टि की जा सकेगी. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस पॉजिटिव मरीज के साथ उसकी पत्नी और बेटे का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है और करीब 235 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. जो इस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. फिलहाल मरीज को इनफेक्शियस विंग में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

अबतक 320 में 316 की रिपोर्ट नेगेटिव

इटली से आए दंपति मिस्टर एंड्री कार्ली और उनकी पत्नी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज ले रहे थे और करीब 1 सप्ताह से अधिक उनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है.चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 320 कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं. जिनमें 316 के सैंपल नेगेटिव आए हैं और इटालियन दंपत्ति के अलावा अन्य कोई मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.