ETV Bharat / city

कृषि बिल पर राजनीति: बेनीवाल के भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी को अमराराम ने बताया ड्रामा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन को लेकर अब राजस्थान में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने पिछले दिनों कृषि बिल वापस नहीं लेने पर भाजपा से केंद्र में गठबंधन तोड़ने की धमकी दी थी. अब इस धमकी को कॉमरेड अमराराम ने ड्रामा बताया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है.

Amaram target Hanuman Beniwal, Comrade Amaram's statement
बेनीवाल के भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी को अमराराम ने बताया ड्रामा
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:02 AM IST

जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन के बहाने अब प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड अमराराम ने रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल की कृषि बिल के मुद्दे पर भाजपा से गठबंधन तोड़ने की चेतावनी को ड्रामा करार दिया है. शनिवार को हुई पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है.

बेनीवाल के भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी को अमराराम ने बताया ड्रामा

कॉमरेड अमराराम से सवाल पूछा गया कि हनुमान बेनीवाल ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है. उनका अगला कदम क्या हो सकता है. इस पर अमराराम ने जवाब दिया, लेकिन वे अभी भी सरकार से चिपके हुए हैं. वो पांच साल तक कांग्रेस और भाजपा को गालियां देते थे और किसान को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा से हाथ मिला लिया.

उन्होंने कहा कि बेनीवाल सबसे पहले भाजपा के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, फिर आठ साल तक भाजपा को गालियां निकाली और आखिर में वापस भाजपा से गठबंधन कर लिया. अब किसान को इससे बड़ा क्या धोखा होगा. उन्होंने कहा कि देश का किसान पिछले ढाई महीने से लड़ाई लड़ रहा है और आरएलपी के नेता को अभी तक ये पता नहीं लगा कि ये बिल किसानों के पक्ष में है या कंपनियों के पक्ष में हैं. वे अभी भी कहते हैं कि चिट्ठी लिखेंगे.

पढ़ें- कृषि कानूनों को लेकर किसानों में आक्रोश, 10 किलोमीटर तक निकाली हुंकार रैली

अमराराम ने साफतौर पर कहा कि यह केवल और केवल ड्रामा है और कुछ नहीं. ऐसा पहले भी कई नेता कर चुके हैं. इस दौरान कॉमरेड अमराराम ने भाजपा पर समाज को तोड़कर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा में रहे हुए नेता घूम फिरकर भाजपा में ही वापस आ जाते हैं.

जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन के बहाने अब प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड अमराराम ने रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल की कृषि बिल के मुद्दे पर भाजपा से गठबंधन तोड़ने की चेतावनी को ड्रामा करार दिया है. शनिवार को हुई पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है.

बेनीवाल के भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी को अमराराम ने बताया ड्रामा

कॉमरेड अमराराम से सवाल पूछा गया कि हनुमान बेनीवाल ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है. उनका अगला कदम क्या हो सकता है. इस पर अमराराम ने जवाब दिया, लेकिन वे अभी भी सरकार से चिपके हुए हैं. वो पांच साल तक कांग्रेस और भाजपा को गालियां देते थे और किसान को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा से हाथ मिला लिया.

उन्होंने कहा कि बेनीवाल सबसे पहले भाजपा के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, फिर आठ साल तक भाजपा को गालियां निकाली और आखिर में वापस भाजपा से गठबंधन कर लिया. अब किसान को इससे बड़ा क्या धोखा होगा. उन्होंने कहा कि देश का किसान पिछले ढाई महीने से लड़ाई लड़ रहा है और आरएलपी के नेता को अभी तक ये पता नहीं लगा कि ये बिल किसानों के पक्ष में है या कंपनियों के पक्ष में हैं. वे अभी भी कहते हैं कि चिट्ठी लिखेंगे.

पढ़ें- कृषि कानूनों को लेकर किसानों में आक्रोश, 10 किलोमीटर तक निकाली हुंकार रैली

अमराराम ने साफतौर पर कहा कि यह केवल और केवल ड्रामा है और कुछ नहीं. ऐसा पहले भी कई नेता कर चुके हैं. इस दौरान कॉमरेड अमराराम ने भाजपा पर समाज को तोड़कर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा में रहे हुए नेता घूम फिरकर भाजपा में ही वापस आ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.