जयपुर. राजस्थान में रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार रात अलवर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे पुलिया पर फेंक दिया गया. जयपुर में अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मिलने मंत्री ममता भूपेश पहुंचीं. महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. रेप पीड़िता 14 वर्षीय किशोरी का जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज चल रहा है. बड़ी बात ये है कि जघन्य वारदात का शिकार हुई ये बालिका मूक बधिर है.
इस मामले में राज्य सरकार ने किशोरी के लिए पीड़ित प्रतिकर सहायता राशि साढ़े 3 लाख रूपये जारी की है. बता दें कि जयपुर के शिशु रोग अस्पताल जेके लोन में पीड़ित किशोरी का ऑपरेशन किया गया है. 8 डॉक्टर की टीम बच्ची का ऑपरेशन किया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया कि बच्ची का रेक्टम अपनी जगह से खिसक गया था, पेरिनियल एरिया में शार्प कट था, जहां से ब्लीडिंग हो रही थी. इसे प्लास्टिक सर्जन की मदद से रिपेयर किया गया. बच्ची के पेट में छेद करके रास्ता बनाया गया, ताकि मल बाहर निकाला जा सके. फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और 6 से 7 महीने बाद फिर हो ऑपरेशन की नौबत आ सकती है.
बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी जेकेलोन अस्पताल पहुंचीं और बालिका के हालात की जानकारी ली. बेनीवाल ने अस्पताल अधीक्षक से पीड़ित नाबालिग की जानकारी ली. बाल आयोग अध्यक्ष ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन यदि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका
बता दें कि मंत्री शकुंतला रावत ने भी जेकेलोन अस्पताल पहुंच कर बच्ची की हालत की जानकारी ली और अलवर के पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं.
ये है मामला
अलवर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग किशोरी (Minor raped in Alwar) मंगलवार रात रेलवे फाटक पुलिया पर लहूलुहान हालत में मिली थी. बालिका अचेत अवस्था में थी और लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. पुलिस ने संभावना जताई कि किशोरी से रेप कर उसे तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां से उसकी क्रिटिकल हालत को देखते हुए जयपुर रेफर किया गया था.
मामले में अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा था कि किशोरी के प्राइवेट पार्ट से ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है, मामला गंभीर है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म (Retardant teenager raped in Alwar) की वारदात की संभावना है, हालांकि अभी जांच चल रही है. पुलिस ने आसपास क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की, साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहनों की जांच पड़ताल भी की.
बीजेपी का हमला - सीएम आंखों से पट्टी हटाएं..
भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ हुई घटना को निंदनीय बताते हुए मुख्यमंत्री पर आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे रहने का आरोप लगाया. शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार की घटनाएं लगातार राजस्थान में घटित हो रही हैं वह इस बात का सबूत हैं कि मुख्यमंत्री अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं. शर्मा ने कहा यदि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास सरकार ने नहीं किए तो प्रदेश की जनता आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सरकार को माफ नहीं करेगी.
चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल जाकर जाना किशोरी का हाल
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने जेके लोन अस्पताल पहुंचकर पीड़ित किशोरी का हाल जाना. मंत्री गंभीर रूप से घायल बालिका से मिले और परिजनों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अस्पताल प्रशासन बालिका की पूरी देखरेख कर रहा है. उन्होंने बालिका का पूरा उपचार निशुल्क करने और परिजनों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं.