जयपुर. जिले में शनिवार को आईआईटी मुंबई की ओर से एलुमनी एसोसिएशन का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें आईआईटी मुंबई के पास आउट इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान एलुमनी एसोसिएशन के विद्यार्थियों ने जयपुर में कार्य करने और अपने बिजनेस को यहां पर शुरू करने के अवसर के बारे में भी चर्चा की.
एसोसिएशन के जयपुर चैप्टर के डायरेक्टर मोहित सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अन्य राज्यों जिस तरह से ये एलुमनी स्टूडेंट्स बिजनेस कर रहे हैं, उसी तरह जयपुर में भी अवसर तलाशने का प्रयास करेंगे. साथ ही जो स्टार्ट अप शुरू करना चाहते हैं, उन विद्यार्थियों को भी सहयोग करेंगे.
पढ़ें- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला में बोले NGT अध्यक्ष- जागरूकता की कमी से से बढ़ रहा प्रदूषण
एलुमनी में आईआईटी बॉम्बे के 200 आईआईटी मौजूद रहे. इस दौरान फाइंड डॉट कॉम के फाउंडर फारूख अहमद ने बताया कि चार साल पहले फैशन साइट फाइंड डॉट कॉम की शुरुआत की थी, चार सालों में ही फाइंड डॉट कॉम का 85 प्रतिशत रिलायंस ने खरीद लिया है.
फारूख बताते हैं कि जब यूएस में रहते थे,तो वहां सभी सामान ऑनलाइन मंगवाया जाता था. वहीं भारत मे भी कपड़े, खाना सब ऑनलाइन होने लगा है, जिससे दुकानों के व्यापारियों का मार्केट खत्म हो रहा था. इसी सोच के साथ फाइंड डॉट कॉम की शुरुआत की, जिसमें सीधा व्यपारियों से सामना लेकर ऑनलाइन बेचा जाता है. और जिससे व्यापारियों का भी काम चलता रहे.