ETV Bharat / city

कांग्रेस की नब्ज टटोलने माकन जयपुर तो पधारे, लेकिन पार्टी नेताओं में फैला कोरोना बना चुनौती

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 8:32 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 9:55 AM IST

अजय माकन रविवार को जयपुर पहुंचे तो पहले मुलाकातों का दौर चला लेकिन सोमवार से उनका असली काम शुरू होगा, जिसके तहत वो कांग्रेस की नब्ज टटोलेंगे. वहीं 1 सितंबर को जयपुर संभाग के नेताओं से उनका मिलना प्रस्तावित है पर अब इस मुलाकात पर कोरोना ने आशंका की तलवार लटका दी है.

Ajay Maken, राजस्थान न्यूज
माकन करेंगे जयपुर के नेताओं से मुलाकात

जयपुर. राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी महासचिव अजय माकन रविवार को जयपुर पहुंचे तो उनके मिलना, मिलाना और डिनर डिप्लोमेसी का दौर चला लेकिन सोमवार से वे कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं कोरोना ने उनके प्रस्तावित दौरे का स्वरूप बिगाड़ दिया है क्योंकि प्रताप सिंह खाचिरियावास के संक्रमित आने के बाद जयपुर के कौन और कितने नेता से माकन मुलाकात करेंगे, इस पर संशय बन गया है.

माकन करेंगे आज वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात

राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी महासचिव अजय माकन राजस्थान पहुंच चुके हैं. रविवार को राजस्थान आकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मिलकर राजस्थान के बड़े नेताओं को साधने का काम किया. अजय माकन आते ही पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. फिर वे मुख्यमंत्री आवास से स्पीकर सीपी जोशी के घर और उसके बाद राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के निवास पर पहुंचे. इसके बाद रात को मुख्यमंत्री आवास पर डिनर कार्यक्रम में भी माकन पहुंचे, जहां विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं को डिनर में बुलाया गया था. अब सोमवार से माकन का असली काम शुरू होगा. माकन सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सरकार में मंत्री, पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

Ajay Maken, राजस्थान न्यूज
असंतुष्ट धड़े की भी नब्ज टटोलेंगे आज माकन

11 से 5 बजे तक जारी रहेगा मुलाकात का दौर

अजय माकन का मुलाकातों का दौर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान माकन असंतुष्ट धड़े की भी नब्ज टटोलेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे वे मीडिया से भी मुखातिब होंगे. हालांकि, कोरोना ने अजय माकन के इस दौरे का मजा कुछ किरकिरा जरूर किया है क्योंकि राजस्थान कांग्रेस के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को कोरोना हो गया है. ऐसे में यह तीनों तो सीधे तौर पर अजय माकन से मुलाकात नहीं कर पाएंगे.

Ajay Maken, राजस्थान न्यूज
CM गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा के साथ अजय माकन

कोरोना के कारण जयपुर के नेताओं की मुलाकात पर संशय

वहीं 1 सितंबर को माकन को जयपुर संभाग के नेताओं से मिलना है और 28 अगस्त को हुए NEET और JEE के विरोध प्रदर्शन में जयपुर के सभी बड़े नेता मौजूद थे. ऐसे में अगर यह नेता खुद को प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेट करते हैं. साथ ही अगर 1 सितंबर तक इनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आती है तो फिर जयपुर के नेता अजय माकन से मुलाकात शायद ही कर सके.

यह भी पढ़ें. अजय माकन ने कांग्रेस के सभी गुटों को साधा, गहलोत के बाद पायलट और जोशी से भी की मुलाकात

दरअसल, 28 को हुए विरोध प्रदर्शन में प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व सांसद अश्क अली टांक, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान बुधवाली, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, विधायक गंगा देवी, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, बृज किशोर शर्मा समेत ज्यादातर जयपुर के बड़े नेता शामिल थे. ऐसे में अब 1 सितंबर को जयपुर संभाग के कौन नेता अजय माकन से मुलाकात करने आते हैं और कौन नहीं, इस पर संशय भी बना हुआ है और सबकी नजर भी रहेगी.

कांग्रेस की नब्ज टटोलने माकन जयपुर तो पधारे, लेकिन पार्टी नेताओं में फैला कोरोना बना चुनौती

जयपुर. राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी महासचिव अजय माकन रविवार को जयपुर पहुंचे तो उनके मिलना, मिलाना और डिनर डिप्लोमेसी का दौर चला लेकिन सोमवार से वे कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं कोरोना ने उनके प्रस्तावित दौरे का स्वरूप बिगाड़ दिया है क्योंकि प्रताप सिंह खाचिरियावास के संक्रमित आने के बाद जयपुर के कौन और कितने नेता से माकन मुलाकात करेंगे, इस पर संशय बन गया है.

माकन करेंगे आज वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात

राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी महासचिव अजय माकन राजस्थान पहुंच चुके हैं. रविवार को राजस्थान आकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मिलकर राजस्थान के बड़े नेताओं को साधने का काम किया. अजय माकन आते ही पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. फिर वे मुख्यमंत्री आवास से स्पीकर सीपी जोशी के घर और उसके बाद राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के निवास पर पहुंचे. इसके बाद रात को मुख्यमंत्री आवास पर डिनर कार्यक्रम में भी माकन पहुंचे, जहां विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं को डिनर में बुलाया गया था. अब सोमवार से माकन का असली काम शुरू होगा. माकन सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सरकार में मंत्री, पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

Ajay Maken, राजस्थान न्यूज
असंतुष्ट धड़े की भी नब्ज टटोलेंगे आज माकन

11 से 5 बजे तक जारी रहेगा मुलाकात का दौर

अजय माकन का मुलाकातों का दौर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान माकन असंतुष्ट धड़े की भी नब्ज टटोलेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे वे मीडिया से भी मुखातिब होंगे. हालांकि, कोरोना ने अजय माकन के इस दौरे का मजा कुछ किरकिरा जरूर किया है क्योंकि राजस्थान कांग्रेस के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को कोरोना हो गया है. ऐसे में यह तीनों तो सीधे तौर पर अजय माकन से मुलाकात नहीं कर पाएंगे.

Ajay Maken, राजस्थान न्यूज
CM गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा के साथ अजय माकन

कोरोना के कारण जयपुर के नेताओं की मुलाकात पर संशय

वहीं 1 सितंबर को माकन को जयपुर संभाग के नेताओं से मिलना है और 28 अगस्त को हुए NEET और JEE के विरोध प्रदर्शन में जयपुर के सभी बड़े नेता मौजूद थे. ऐसे में अगर यह नेता खुद को प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेट करते हैं. साथ ही अगर 1 सितंबर तक इनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आती है तो फिर जयपुर के नेता अजय माकन से मुलाकात शायद ही कर सके.

यह भी पढ़ें. अजय माकन ने कांग्रेस के सभी गुटों को साधा, गहलोत के बाद पायलट और जोशी से भी की मुलाकात

दरअसल, 28 को हुए विरोध प्रदर्शन में प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व सांसद अश्क अली टांक, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान बुधवाली, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, विधायक गंगा देवी, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, बृज किशोर शर्मा समेत ज्यादातर जयपुर के बड़े नेता शामिल थे. ऐसे में अब 1 सितंबर को जयपुर संभाग के कौन नेता अजय माकन से मुलाकात करने आते हैं और कौन नहीं, इस पर संशय भी बना हुआ है और सबकी नजर भी रहेगी.

Last Updated : Aug 31, 2020, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.