जयपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने जयपुर दौरे के दौरान आज सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भेंट की. पायलट कैंप के विधायक हेमाराम चौधरी ने भी माकन से मुलाकात की.
अजय माकन से सबसे पहले वरिष्ठ नेता व विधायक परसराम मोरदिया ने मुलाकात की. परसराम ने अजय माकन को सत्ता और संगठन को लेकर अहम सुझाव दिए. हालांकि, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी के चलते परसराम मोरदिया असहज नजर आए. दोनों नेताओं के बीच छत्तीस का आंकड़ा जग जाहिर है. इसके अलावा पायलट गुट के अन्य नेता भी मुलाकात के दौरान असहज दिखे.
पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी माकन का तीन दिवसीय दौरा, PCC में नेताओं से कर रहे संवाद
वहीं, पायलट कैंप के विधायक हेमाराम चौधरी ने भी अजय माकन से मुलाकात की. अजय माकन ने हेमाराम चौधरी से मुलाकात के दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा, प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार को बाहर भेज दिया. पीसीसी के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमाराम चौधरी ने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है. आलाकमान के समक्ष जो कहना था वह कह दिया है. वहीं, अजय माकन को सत्ता और संगठन को लेकर कई अहम सुझाव भी दिए गए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया. वहीं, 2023 के चुनाव के संबंध में भी बातचीत हुई. इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष डॉ चंद्रभान, खेल मंत्री अशोक चांदना, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक, नरेंद्र बुडानिया, मंत्री बीडी कल्ला, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा, धीरज गुर्जर, राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने भी अजय माकन से मुलाकात की.
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन सोमवार को तीन दिवसीय दौरे राजस्थान पहुंचे. जहां जयपुर में वह नेताओं से वन-टू-वन संवाद कर रहे हैं. प्रदेश में पार्टी को और मजबूत कैसे किया जाए, इसको लेकर वह नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. सुबह 11.15 बजे पीसीसी में शुरू हुई ये बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी.