जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इस बीच अब जयपुर एयरपोर्ट से एक और बड़ी खबर भी सामने आ रही है. 16 जून से 6 शहरों के लिए और भी जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने जा रही है. कोरोना वायरस के बीच हवाई सेवा फिर सामान्य होने लगी है. 16 जून से हवाई सेवा का टेक ऑफ जयपुर एयरपोर्ट से देखने को मिलेगा. 16 जून से एक साथ 9 फ्लाइटें भी शुरू होंगी.
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार, अगले सप्ताह मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री
बता दें कि अभी तक जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइटों का संचालन हो रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से अभी भी कई शहर ऐसे थे, जिनके लिए फ्लाइट संचालन शुरू नहीं हुआ था. अब जैसे-जैसे हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है, वैसे-वैसे एयरलाइंस कंपनियां भी हवाई सेवा में विस्तार कर रही है. एयरलाइंस कंपनियों ने भी कई शहरों के लिए उड़ान शुरू करने को लेकर जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा को प्रस्ताव भेजा है.
अब जयपुर एयरपोर्ट से 16 जून से 6 शहरों के लिए और उड़ाने बढ़ेगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा भी मिल सकेंगी. अभी जयपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए कोई फ्लाइटें संचालित नहीं हो रही थी. अब जयपुर एयरपोर्ट से सीधे हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट संचालित हो सकेगी, जिससे जयपुर से हैदराबाद आने और जाने वाले यात्रियों को सुविधा भी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें- जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने पर कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ा
एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा एयरपोर्ट के निदेशक को प्रस्ताव भेज दिया गया है. ऐसे में एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि 16 जून से छह शहरों के लिए भी जयपुर से और उड़ानें बढ़ जाएंगी और यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा भी मिल सकेगी.
गौरतलब है कि 25 मई से जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यातायात दुबारा से शुरू हो गया था, लेकिन 25 मई से अभी तक जयपुर से सूरत के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट, जो उड़ान एक बार भी नहीं भर पाई वह अब 16 जून से रोजाना संचालित होगी, जिससे यात्रियों को भी काफी सुविधा मिल सकेगी.
ये हैं नए फ्लाइटों का शेड्यूल...
- स्पाइसजेट की हैदराबाद के लिए फ्लाइट जयपुर से 3:15 बजे
- जयपुर से चेन्नई की इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे
- इंडिगो की कोलकाता की फ्लाइट सुबह 10:20 बजे
- इंडिगो की दिल्ली के लिए फ्लाइट जयपुर से शाम 4:00 बजे
- इंडिगो की हैदराबाद के लिए फ्लाइट जयपुर से सुबह 7:40 बजे
- स्पाइसजेट की सूरत की फ्लाइट सुबह 5:45 बजे
- इंडिगो की मुंबई की फ्लाइट सुबह 6:45 बजे
- एयर एशिया की बेंगलुरु की फ्लाइट सुबह 9:20 बजे
- इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट सुबह 6:10 बजे
देश के 13वें व्यस्तम एयरपोर्ट है...
जयपुर एयरपोर्ट देश के 13वें व्यस्तम एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची जारी किया था, जिसमें जयपुर एयरपोर्ट 13वें पायदान पर रहा. पिछले साल जयपुर एयरपोर्ट लिस्ट में 10वें स्थान पर था. पिछले साल की तुलना में इस बार जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में 4 लाख 40 हजार की कमी दर्ज की गई.