ETV Bharat / city

केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत - ban on media

एआईसीसी ने सीएम गहलोत, सचिन पायलट सहित सभी विधायकों को मीडिया में बयान और इंटरव्यू देने से मना किया है. गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने यह निर्देश दिया.

CM Gehlot stopped talking to media,  sachin pilot stopped talking to media,  ban on media,  political crisis in rajasthan
CM गहलोत, सचिन पायलट सहित सभी विधायकों के मीडिया से बात करने पर लगी रोक
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:04 AM IST

Updated : Aug 14, 2020, 2:24 AM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले 1 महीने से जारी राजनीतिक घमासान के बीच गहलोत और पायलट खेमें की तरफ से हुई बयानबाजी को एआईसीसी ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को विधायक दल की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया में किसी भी तरह के बयान और इंटरव्यू देने पर रोक लगा दी है.

विधायक दल की बैठक में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने निर्देश दिया

विधायक दल की बैठक में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि "मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं आप लोग मीडिया में बयानबाजी और इंटरव्यू ना दें. यह मैसेज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तरफ से आया है. हम प्रदेश में एक स्थाई सरकार चाहते हैं. इसलिए सीएम गहलोत, सचिन पायलट और सभी विधायक मीडिया में बयानबजी करने और इंटरव्यू देने से बचें."

पढ़ें: विधानसभा में सचिन पायलट की सीट हुई चेंज, जानिए कौन किस सीट पर बैठेगा...

एआईसीसी के इस निर्देश के बाद दोनों गुटों में कुछ कमी आती है या हालात फिर बदलते है ये देखने की बात होगी. माना जा रहा है कि पिछले एक महीने में दोनों गुटों की तरफ से हुई बयानबाजी के चलते जहां आपसी फूट सामने आ गई. वहीं सरकार की छवि भी प्रभावित हुई है. इसी को देखते हुए एआईसीसी ने दोनों गुटों की बयानबाजी पर रोक लगाई है.

शुक्रवार से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसमें कांग्रेस की तरफ से विश्वास मत प्रस्ताव लाया जाएगा तो बीजेपी भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच बीएसपी ने भी व्हिप जारी की है. व्हिप में कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वो विश्वास प्रस्ताव के समय कांग्रेस के खिलाफ वोट करें.

जयपुर. प्रदेश में पिछले 1 महीने से जारी राजनीतिक घमासान के बीच गहलोत और पायलट खेमें की तरफ से हुई बयानबाजी को एआईसीसी ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को विधायक दल की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया में किसी भी तरह के बयान और इंटरव्यू देने पर रोक लगा दी है.

विधायक दल की बैठक में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने निर्देश दिया

विधायक दल की बैठक में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि "मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं आप लोग मीडिया में बयानबाजी और इंटरव्यू ना दें. यह मैसेज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तरफ से आया है. हम प्रदेश में एक स्थाई सरकार चाहते हैं. इसलिए सीएम गहलोत, सचिन पायलट और सभी विधायक मीडिया में बयानबजी करने और इंटरव्यू देने से बचें."

पढ़ें: विधानसभा में सचिन पायलट की सीट हुई चेंज, जानिए कौन किस सीट पर बैठेगा...

एआईसीसी के इस निर्देश के बाद दोनों गुटों में कुछ कमी आती है या हालात फिर बदलते है ये देखने की बात होगी. माना जा रहा है कि पिछले एक महीने में दोनों गुटों की तरफ से हुई बयानबाजी के चलते जहां आपसी फूट सामने आ गई. वहीं सरकार की छवि भी प्रभावित हुई है. इसी को देखते हुए एआईसीसी ने दोनों गुटों की बयानबाजी पर रोक लगाई है.

शुक्रवार से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसमें कांग्रेस की तरफ से विश्वास मत प्रस्ताव लाया जाएगा तो बीजेपी भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच बीएसपी ने भी व्हिप जारी की है. व्हिप में कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वो विश्वास प्रस्ताव के समय कांग्रेस के खिलाफ वोट करें.

Last Updated : Aug 14, 2020, 2:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.