ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: जून-जुलाई में टिड्डियों का हो सकता है बड़ा हमला: प्रोफेसर अर्जुन सिंह - etv bharat special news

टिड्डी का हमला राजस्थान ही नहीं, अपितु देश के अधिकतर राज्यों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि जुलाई में दोबारा से टिड्डी दल का हमला हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये किसानों के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं होगा. टिड्डियों से हो रहे हमले से किसान बचाव कैसे करें, इसे लेकर E Tv Bharat ने कृषि वैज्ञानिक से की खास बातचीत.

प्री-मानसून की बारिश  राजस्थान में टिड्डी हमला  ईटीवी भारत स्पेशल खबर  टिड्डियों के अंडे  jaipur news  agricultural scientist arjun singh  locust attack  pre-monsoon rain  locust attack in rajasthan  etv bharat special news
टिड्डियों का हो सकता है बड़ा हमला
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार 1 साल से टिड्डियों (Locust) का प्रकोप काफी बढ़ गया है. पिछली बार टिड्डियों ने खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था. वहीं इस साल भी मई और जून के महीने में प्रदेश के लगभग सभी जिले इसकी जद में आए हुए हैं. हालांकि फसल की बुवाई ना होने के चलते मई महीने में हुए टिड्डी के हमले के दौरान फसलों को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अगर इन टिड्डियों ने अंडे दे दिए और जून के आखिर और जुलाई के शुरुआत में ये टिड्डियां फिर से आ गईं तो इनके हमले से हुए नुकसान का आकलन कर पाना बड़ा मुश्किल होगा.

कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर अर्जुन सिंह से खास बातचीत...

कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर अर्जुन सिंह की मानें तो, जिस तरीके से डेजर्ट इलाकों में इस बार प्री-मानसून की बारिश अच्छी हुई है. उससे टिड्डियों का खतरा बढ़ गया है. टिड्डियों को मारने के लिए कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी रात को इनके बैठने का इंतजार करते हैं और सुबह 5 बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक इनको मारने का सबसे सही समय होता है. अगर टिड्डियों को रात को बैठते ही उन पर स्प्रे किया जाए तो उनकी मोर्टिलिटी (Mortality) (मृत्यु-दर) कम होती है. ऐसे में अब कृषि वैज्ञानिक इस बात का सुझाव दे रहे हैं कि पेड़ों पर छिड़काव की जगह ज्यादा ताकत वाले सेक्शन पंप का इस्तेमाल किया जाए और उनसे टिड्डियों को मशीन के अंदर खींच लिया जाए तो ज्यादा इफेक्टिव हो सकता है, इसके लिए कार्रवाई जारी है.

टिड्डियों का हो सकता है बड़ा हमला

यह भी पढ़ेंः जब एक घंटे तक आसमान में मंडराता रहा 'उड़ता आतंक'...

अर्जुन सिंह के अनुसार टिड्डियों के अंडों को नष्ट करना मुश्किल होता है, क्योंकि फीमेल टिड्डियां अपनी लाइफ साइकिल (Life cycle) (जीवन चक्र) में तीन बार अंडे देती हैं. जो दो दिन या तीन दिन के गैप में एक बार में 80 से 100 की तादाद में अंडे देती है. टिड्डी अपना अंडा ज्यादातर सैंडी सॉइल (Sandy soil) (रेतीली मिट्टी) में देती हैं. टिड्डी अपना अंडा जमीन के 6 इंच तक अंदर देती है, ऐसे में यह आसानी से दिखाई नहीं देता है.

अर्जुन सिंह ने कहा कि इस बार नगरीय इलाकों में टिड्डी के आने का कारण कुछ और नहीं, बल्कि हवा की दिशा है. इसके अलावा इसका कोई दूसरा कारण नहीं है. हालांकि इसके साथ ही जब उनसे यह पूछा गया कि क्या नगरीय इलाके जहां सैंडी सॉइल नहीं होती है, क्या वहां टिड्डी अंडे नहीं देंगी? ऐसे में सिंह ने बताया कि टिड्डियों के नेचर में अंडे देना होता है और अगर उसे उचित जगह नहीं मिली तो वह अपने अंडों को कहीं भी डाल देती है. हालांकि वह अंडे मेच्योर (Mature) (परिपक्व) नहीं होते.

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु के एक इंजीनियर ने बनाया खास उपकरण, टिड्डियों का करता है नाश

ऐसे में कुछ नगरीय इलाकों में भी देखा जा रहा है कि जहां रेतीली मिट्टी मौजूद है, उन इलाकों में कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि इन इलाकों में अगर बारिश हो गई और अंडों को मॉइश्चर (Moisture) (नमी) मिल गया तो वह बड़ी तादाद में फिर से किसानों के लिए मुसीबत बन जाएगी. उन्होंने कहा कि टिड्डी का एक समूह 20 किलोमीटर तक का हो सकता है. हालांकि बॉर्डर पार करने के बाद यह छोटे-छोटे समूह में बंट जाती है और अगर यह समूह फसल के समय भी आ गए तो मुसीबत बढ़ जाएगी. क्योंकि एक टिड्डी दो ग्राम खाना एक बार में खाती है. ऐसे में जब करोड़ों की तादाद में टिड्डियां आएंगी तो वह फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं.

जयपुर. प्रदेश में लगातार 1 साल से टिड्डियों (Locust) का प्रकोप काफी बढ़ गया है. पिछली बार टिड्डियों ने खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था. वहीं इस साल भी मई और जून के महीने में प्रदेश के लगभग सभी जिले इसकी जद में आए हुए हैं. हालांकि फसल की बुवाई ना होने के चलते मई महीने में हुए टिड्डी के हमले के दौरान फसलों को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अगर इन टिड्डियों ने अंडे दे दिए और जून के आखिर और जुलाई के शुरुआत में ये टिड्डियां फिर से आ गईं तो इनके हमले से हुए नुकसान का आकलन कर पाना बड़ा मुश्किल होगा.

कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर अर्जुन सिंह से खास बातचीत...

कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर अर्जुन सिंह की मानें तो, जिस तरीके से डेजर्ट इलाकों में इस बार प्री-मानसून की बारिश अच्छी हुई है. उससे टिड्डियों का खतरा बढ़ गया है. टिड्डियों को मारने के लिए कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी रात को इनके बैठने का इंतजार करते हैं और सुबह 5 बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक इनको मारने का सबसे सही समय होता है. अगर टिड्डियों को रात को बैठते ही उन पर स्प्रे किया जाए तो उनकी मोर्टिलिटी (Mortality) (मृत्यु-दर) कम होती है. ऐसे में अब कृषि वैज्ञानिक इस बात का सुझाव दे रहे हैं कि पेड़ों पर छिड़काव की जगह ज्यादा ताकत वाले सेक्शन पंप का इस्तेमाल किया जाए और उनसे टिड्डियों को मशीन के अंदर खींच लिया जाए तो ज्यादा इफेक्टिव हो सकता है, इसके लिए कार्रवाई जारी है.

टिड्डियों का हो सकता है बड़ा हमला

यह भी पढ़ेंः जब एक घंटे तक आसमान में मंडराता रहा 'उड़ता आतंक'...

अर्जुन सिंह के अनुसार टिड्डियों के अंडों को नष्ट करना मुश्किल होता है, क्योंकि फीमेल टिड्डियां अपनी लाइफ साइकिल (Life cycle) (जीवन चक्र) में तीन बार अंडे देती हैं. जो दो दिन या तीन दिन के गैप में एक बार में 80 से 100 की तादाद में अंडे देती है. टिड्डी अपना अंडा ज्यादातर सैंडी सॉइल (Sandy soil) (रेतीली मिट्टी) में देती हैं. टिड्डी अपना अंडा जमीन के 6 इंच तक अंदर देती है, ऐसे में यह आसानी से दिखाई नहीं देता है.

अर्जुन सिंह ने कहा कि इस बार नगरीय इलाकों में टिड्डी के आने का कारण कुछ और नहीं, बल्कि हवा की दिशा है. इसके अलावा इसका कोई दूसरा कारण नहीं है. हालांकि इसके साथ ही जब उनसे यह पूछा गया कि क्या नगरीय इलाके जहां सैंडी सॉइल नहीं होती है, क्या वहां टिड्डी अंडे नहीं देंगी? ऐसे में सिंह ने बताया कि टिड्डियों के नेचर में अंडे देना होता है और अगर उसे उचित जगह नहीं मिली तो वह अपने अंडों को कहीं भी डाल देती है. हालांकि वह अंडे मेच्योर (Mature) (परिपक्व) नहीं होते.

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु के एक इंजीनियर ने बनाया खास उपकरण, टिड्डियों का करता है नाश

ऐसे में कुछ नगरीय इलाकों में भी देखा जा रहा है कि जहां रेतीली मिट्टी मौजूद है, उन इलाकों में कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि इन इलाकों में अगर बारिश हो गई और अंडों को मॉइश्चर (Moisture) (नमी) मिल गया तो वह बड़ी तादाद में फिर से किसानों के लिए मुसीबत बन जाएगी. उन्होंने कहा कि टिड्डी का एक समूह 20 किलोमीटर तक का हो सकता है. हालांकि बॉर्डर पार करने के बाद यह छोटे-छोटे समूह में बंट जाती है और अगर यह समूह फसल के समय भी आ गए तो मुसीबत बढ़ जाएगी. क्योंकि एक टिड्डी दो ग्राम खाना एक बार में खाती है. ऐसे में जब करोड़ों की तादाद में टिड्डियां आएंगी तो वह फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.