ETV Bharat / city

Agnipath Scheme Agitation: जयपुर में धारा 144 लगाई गई, 18 अगस्त तक रहेगी लागू

अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme agitation) को देखते हुए जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. रविवार शाम 6 बजे से 18 अगस्त तक के लिए इसे लागू किया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

Agnipath scheme ajitation
जयपुर में धारा 144 लगाई गई
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 9:39 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्नीपथ योजना (Agnipath scheme agitation)के विरोध को देखते हुए जयपुर में धारा 144 लगा दी (Section 144 imposed in Jaipur) गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने 19 जून शाम 6 बजे से 18 अगस्त की मध्य रात्रि तक धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं. पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न राज्यों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द को भी बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. शहर में रैली, जुलूस, प्रदर्शन करने और कानून व्यवस्था को बिगड़ने की संभावना को देखते हुए धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही अपील की गई है कि शांति व्यवस्था को बनाए रखें.

पढ़ें. तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस-अग्निपथ योजना फायदेमंद, सेवा शर्तों में कोई भेदभाव नहीं

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर है नजर
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे देखते हुए सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखी जा रही है. ऐसे असामाजिक तत्व जो पूर्व में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मौजूद ऐसे अकाउंट जो लोगों को भड़काने वाली पोस्ट डालते हैं, उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई भी की गई है.

पढ़ें. Congress Rally Against Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, गहलोत डोटासरा ने कहा-योजना देश और युवाओं के खिलाफ

वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना अधिकारियों को दिए गए हैं.

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ चल रहे आंदोलन के चलते 2 ट्रेनें रद्द : कोटा मंडल रेलवे से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को अग्निपथ स्कीम के चलते हो रहे विरोध-प्रदर्शन के चलते रद्द कर दिया है. रेलवे के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे में हो रहे छात्र आंदोलन के कारण ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इनमें कोटा से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13240 को 20 जून को रद्द किया गया. वही, उदयपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली 12316 अनन्या एक्सप्रेस को उदयपुर से ही रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आंदोलन के चलते ट्रेन पटना और कोलकाता से नहीं आई थी. ऐसे में रैक के अभाव में इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्नीपथ योजना (Agnipath scheme agitation)के विरोध को देखते हुए जयपुर में धारा 144 लगा दी (Section 144 imposed in Jaipur) गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने 19 जून शाम 6 बजे से 18 अगस्त की मध्य रात्रि तक धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं. पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न राज्यों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द को भी बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. शहर में रैली, जुलूस, प्रदर्शन करने और कानून व्यवस्था को बिगड़ने की संभावना को देखते हुए धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही अपील की गई है कि शांति व्यवस्था को बनाए रखें.

पढ़ें. तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस-अग्निपथ योजना फायदेमंद, सेवा शर्तों में कोई भेदभाव नहीं

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर है नजर
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे देखते हुए सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखी जा रही है. ऐसे असामाजिक तत्व जो पूर्व में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मौजूद ऐसे अकाउंट जो लोगों को भड़काने वाली पोस्ट डालते हैं, उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई भी की गई है.

पढ़ें. Congress Rally Against Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, गहलोत डोटासरा ने कहा-योजना देश और युवाओं के खिलाफ

वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना अधिकारियों को दिए गए हैं.

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ चल रहे आंदोलन के चलते 2 ट्रेनें रद्द : कोटा मंडल रेलवे से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को अग्निपथ स्कीम के चलते हो रहे विरोध-प्रदर्शन के चलते रद्द कर दिया है. रेलवे के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे में हो रहे छात्र आंदोलन के कारण ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इनमें कोटा से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13240 को 20 जून को रद्द किया गया. वही, उदयपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली 12316 अनन्या एक्सप्रेस को उदयपुर से ही रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आंदोलन के चलते ट्रेन पटना और कोलकाता से नहीं आई थी. ऐसे में रैक के अभाव में इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Last Updated : Jun 19, 2022, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.