ETV Bharat / city

आंदोलनरत पटवार संघ को मिली मजबूती, कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने दिया समर्थन - Jaipur News

राजस्व मंत्री से वार्ता विफल होने के बाद पटवारियों ने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को सरकार से वार्ता विफल होने के बाद अब कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने पटवार संघ के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है.

Patwaris movement in Jaipur,   Jaipur News
कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने दिया समर्थन
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में दो दिन से चल रहे पटवार संघ के आंदोलन को मंगलवार को मजबूती मिली. सरकार से वार्ता विफल होने के बाद अब कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने पटवार संघ के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.

पढ़ें- पटवारियों का आरोप- 'सरकार अपना रही दमनकारी नीति'

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने आंदोलनरत पटवार संघ की मांगों का और उनके आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया. राठौड़ ने राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है कि राज्य सरकार समय रहते शीघ्र पटवार संघ की वेतन भत्तों एवं पदोन्नति की मांग को स्वीकार करें. उन्होंने कहा कि यह आवाज एक आम कर्मचारी की पीड़ा है, जिस पर समय रहते निर्णय लेकर आदेश जारी करें अन्यथा राजस्थान का आम कर्मचारी पटवार संघ के आंदोलन में शामिल हो जाएगा.

बता दें कि सोमवार से जयपुर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पटवारियों की राजस्व मंत्री से वार्ता विफल होने के बाद प्रदेश के पटवारियों ने अपना धरना अनिश्चितकालीन करने का एलान किया था. प्रदेश के सैकड़ों पटवारी राजधानी जयपुर में डेरा डाले हुए हैं. राजस्थान पटवार संघ ने चेतावनी दी है कि सरकार जब तक ग्रेड पे 3600 की मांग को नहीं मान लेती, तब तक धरना जारी रहेगी.

पढ़ें- राजस्व मंत्री से वार्ता विफल, पटवारियों ने किया अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान

ग्रेड पे 3600 सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों ने 11 फरवरी को राजस्व मंडल अजमेर से पैदल मार्च शुरू किया था. यह पैदल मार्च रविवार को जयपुर पहुंचा. जयपुर में सैकड़ों पटवारी इस पैदल मार्च में शामिल हुए. अजमेर रोड से यह पैदल मार्च शुरू हुआ और अलग-अलग रास्तों से होता हुआ सहकार भवन के पास पहुंचा.

इसके बाद पुलिस ने पटवारियों को विधानसभा की तरफ आगे नहीं जाने दिया, जिसके बाद पटवारी सहकार सर्किल के पास सरदार पटेल मार्ग पर बैठ गए. इसके बाद प्रशासन ने समझाइश कर शहीद स्मारक भेजा. वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को राजस्व विभाग के आला अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, लेकिन यह वार्ता भी विफल रही. इसके बाद पटवारी संघ के इस आंदोलन को सरकार का समर्थन नहीं मिलने पर कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने समर्थन दिया.

जयपुर. राजधानी जयपुर में दो दिन से चल रहे पटवार संघ के आंदोलन को मंगलवार को मजबूती मिली. सरकार से वार्ता विफल होने के बाद अब कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने पटवार संघ के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.

पढ़ें- पटवारियों का आरोप- 'सरकार अपना रही दमनकारी नीति'

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने आंदोलनरत पटवार संघ की मांगों का और उनके आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया. राठौड़ ने राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है कि राज्य सरकार समय रहते शीघ्र पटवार संघ की वेतन भत्तों एवं पदोन्नति की मांग को स्वीकार करें. उन्होंने कहा कि यह आवाज एक आम कर्मचारी की पीड़ा है, जिस पर समय रहते निर्णय लेकर आदेश जारी करें अन्यथा राजस्थान का आम कर्मचारी पटवार संघ के आंदोलन में शामिल हो जाएगा.

बता दें कि सोमवार से जयपुर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पटवारियों की राजस्व मंत्री से वार्ता विफल होने के बाद प्रदेश के पटवारियों ने अपना धरना अनिश्चितकालीन करने का एलान किया था. प्रदेश के सैकड़ों पटवारी राजधानी जयपुर में डेरा डाले हुए हैं. राजस्थान पटवार संघ ने चेतावनी दी है कि सरकार जब तक ग्रेड पे 3600 की मांग को नहीं मान लेती, तब तक धरना जारी रहेगी.

पढ़ें- राजस्व मंत्री से वार्ता विफल, पटवारियों ने किया अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान

ग्रेड पे 3600 सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों ने 11 फरवरी को राजस्व मंडल अजमेर से पैदल मार्च शुरू किया था. यह पैदल मार्च रविवार को जयपुर पहुंचा. जयपुर में सैकड़ों पटवारी इस पैदल मार्च में शामिल हुए. अजमेर रोड से यह पैदल मार्च शुरू हुआ और अलग-अलग रास्तों से होता हुआ सहकार भवन के पास पहुंचा.

इसके बाद पुलिस ने पटवारियों को विधानसभा की तरफ आगे नहीं जाने दिया, जिसके बाद पटवारी सहकार सर्किल के पास सरदार पटेल मार्ग पर बैठ गए. इसके बाद प्रशासन ने समझाइश कर शहीद स्मारक भेजा. वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को राजस्व विभाग के आला अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, लेकिन यह वार्ता भी विफल रही. इसके बाद पटवारी संघ के इस आंदोलन को सरकार का समर्थन नहीं मिलने पर कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने समर्थन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.