जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर एयरपोर्ट पर कड़ी सख्ती के बावजूद इन दिनों सोने की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार देर रात बैंकॉक से जयपुर आए मोहम्मद बिला अपने साथ रेक्टम में 586 ग्राम सोना छुपा कर लाया था, वहीं बुधवार को अलसुबह दुबई से जयपुर आया अब्दुल नजीर भी रेक्टम में 435 ग्राम सोना तस्करी कर लाया था. दोनों मामले में बरामद हुए सोने की कुल कीमत करीब 45 लाख है.
बता दें कि पिछले 6 महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर रेक्टम में सोना ले जाने के 6 मामले सामने आए हैं, जिनमें करीब 3380 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कुल कीमत 1 पॉइंट 50 करोड रुपए है. वहीं, कस्टम विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार रेक्टम में सोना छुपा कर लाने के लिए उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके बाद वह रेक्टम में सोना छुपा कर लाते हैं और उन्हें करीब 15 से 20 तक का मुनाफा भी होता है.
पढ़ेंः राष्ट्रीय महिला दिवस: अब महिलाएं अपने उद्योग के लिए 'महिला बाल विकास' विभाग से ले सकेंगी ऋण
दरअसल, दुबई से और जयपुर के बीच रोजाना दो फ्लाइट संचालित होती है और वहीं दूसरी ओर मस्कट और शारजंहा से भी जयपुर 1-1 फ्लाइट आती है. ऐसे में अभी तक जो भी मामले पकड़े गए हैं. या तो वह दुबई दिया वह मस्कट और शाहजहां के हैं, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों की सजगता के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर ज्यादातर मामले पकड़े जा रहे हैं.