जयपुर. देश और दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में भी गहलोत सरकार इसी प्रयास में जुटी है कि कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले. वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और साफ कर दिया है कि किसी भी समारोह में 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे, यहां तक की शादी में भी नहीं. यह जानकारी जिला कलेक्टर जोगाराम ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए दी.
जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शुक्रवार को वीसी ली है. जिले सहित पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. जोगाराम ने कहा कि 20 से ज्यादा लोग किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और यहां तक की शादी में भी नहीं और इसके लिए राजस्व और पुलिस अधिकारी लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं.
कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कहा कि विदेश से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है. जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेन्टर भेजा जा रहा है. जिन लोगों में लक्षण नहीं है, उन्हें निशान लगाकर किस तारीख तक घर में रहना है, यह भी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कोरोनाः जयपुर में तिये की बैठक में लोगों को मास्क बांटकर किया गया जागरूक
जिला कलेक्टर जोगाराम ने कहा कि दो-तीन इंटरनेशनल फ्लाइट आती है और उन यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. एक आरएएस अधिकारी को भी एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है. एयरपोर्ट पर पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीमें लगाई हुई है और जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें ए, बी, सी, डी में बांट कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.