ETV Bharat / city

जेडीए भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को लेकर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 3 जगहों पर कार्रवाई की. इस दौरान दस्ते ने अतिक्रमण हटवाकर और अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया.

Encroachment into JDA land, Jaipur Development Authority
जेडीए भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

जयपुर. जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को 3 बड़ी कार्रवाई की. जिसके तहत जोन-12, जोन-08, जोन-13 में जेडीए की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. साथ ही अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त किया.

जेडीए भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि, जोन-12 में सिरसी रोड ग्राम बसेड़ी में चारागाह और जेडीए स्वामित्व की 50 बीघा भूमि पर काश्तकारों द्वारा पिल्लर लगाकर तारबंदी कर कच्ची झोपड़ियों, मिट्टी की डोल, फसल उगाकर अतिक्रमण कर लिया था, जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.

पढ़ें- हाउसिंग बोर्ड उप पंजीयक कार्यालय को कराएगा खाली, ई-ऑक्शन से बेचेगा 200 करोड़ की व्यवसायिक संपत्ति

इसी तरह जोन-08 के नारायण विहार में एससी-39 व्यावसायिक भूखण्ड में जयपुर विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के किए गए अवैध निर्माण को गैस कटर और जेसीबी के पीले पंजे से जमीदोज किया गया. वहीं जोन-13 में ग्राम बढ़ारना में भगवान नगर आवासीय योजना के अंतर्गत बनाई जा रही दो फैक्ट्रियों पर अवैध रूप से की गई शटरिंग को लेबर गार्ड और पुलिस जाप्ता के जरिए हटाया गया. वहीं जोन-13 में ही आगरा रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के मुख्य मार्ग के अवरोधों को हटाकर रास्ता सुचारू रूप से चालू करवाया गया.

जेडीए वितरित करेगा 25 हजार पौधे

राजधानी में लॉकडाउन के बाद बढ़ रहे पॉल्यूशन और बिगड़ रहे पर्यावरण की स्थिति में सुधार लाने के लिए जेडीए आम जनता को साथ लेकर शहर को हरा-भरा करने अभियान चलाने जा रही है. इस क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण लगभग 5 फीट ऊंचाई के पौधे 10 रुपए की रियायती दर पर उपलब्ध कराएगा. राजधानी में 6 स्थानों से पौधों का वितरण किया जा जाएगा, जो बाजार मूल्य की तुलना में काफी कम है. प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति 5 फीट ऊंचाई के पौधे 10 रुपए की रियायत दर पर ले सकेंगे.

जयपुर. जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को 3 बड़ी कार्रवाई की. जिसके तहत जोन-12, जोन-08, जोन-13 में जेडीए की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. साथ ही अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त किया.

जेडीए भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि, जोन-12 में सिरसी रोड ग्राम बसेड़ी में चारागाह और जेडीए स्वामित्व की 50 बीघा भूमि पर काश्तकारों द्वारा पिल्लर लगाकर तारबंदी कर कच्ची झोपड़ियों, मिट्टी की डोल, फसल उगाकर अतिक्रमण कर लिया था, जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.

पढ़ें- हाउसिंग बोर्ड उप पंजीयक कार्यालय को कराएगा खाली, ई-ऑक्शन से बेचेगा 200 करोड़ की व्यवसायिक संपत्ति

इसी तरह जोन-08 के नारायण विहार में एससी-39 व्यावसायिक भूखण्ड में जयपुर विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के किए गए अवैध निर्माण को गैस कटर और जेसीबी के पीले पंजे से जमीदोज किया गया. वहीं जोन-13 में ग्राम बढ़ारना में भगवान नगर आवासीय योजना के अंतर्गत बनाई जा रही दो फैक्ट्रियों पर अवैध रूप से की गई शटरिंग को लेबर गार्ड और पुलिस जाप्ता के जरिए हटाया गया. वहीं जोन-13 में ही आगरा रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के मुख्य मार्ग के अवरोधों को हटाकर रास्ता सुचारू रूप से चालू करवाया गया.

जेडीए वितरित करेगा 25 हजार पौधे

राजधानी में लॉकडाउन के बाद बढ़ रहे पॉल्यूशन और बिगड़ रहे पर्यावरण की स्थिति में सुधार लाने के लिए जेडीए आम जनता को साथ लेकर शहर को हरा-भरा करने अभियान चलाने जा रही है. इस क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण लगभग 5 फीट ऊंचाई के पौधे 10 रुपए की रियायती दर पर उपलब्ध कराएगा. राजधानी में 6 स्थानों से पौधों का वितरण किया जा जाएगा, जो बाजार मूल्य की तुलना में काफी कम है. प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति 5 फीट ऊंचाई के पौधे 10 रुपए की रियायत दर पर ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.